
12th Fail Box Office Collection: कश्मीर फाइल्स जैसा खुमार लोगो में अब ’12वीं फेल’ को लेकर देखने को मिला

12th Fail Box Office Collection: फेमस फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म 12वीं फेल, जिसमें विक्रांत मैसी और मेधा शंकर हैं, को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन बीच चुके है। इस फिल्म को अपनी रिलीज के बाद से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी के साथ साथ एक्टर्स का प्रदर्शन भी लोगों को भा रहा है। वहीं, कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 6.7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जबकि सोमवार को फिल्म की कमाई ओपनिंग डे से ज्यादा रहीं। ऐसे में हर तरफ इस फिल्म का शोर है।
कमल हासन और क्रिकेट स्टार शुभमन गिल तो पहले ही फिल्म के लिए अपना प्यार शो कर चुके हैं, और अब ये लिस्ट और लंबी हो गई है क्योंकि कुछ और बड़े नामों ने 12वीं फेल (12th Fail) देखने के बाद फिल्म की सरहाना की। इनमें फरहान अख्तर, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, संजय दत्त और सिंगर – रैपर रफ़्तार शुमार हैं।
सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर ने फिल्म की तारीफ की और कहा,
“शानदार फिल्म के लिए बधाई @vvchimself..पर्सनली मनोज कुमार शर्मा को जानने और उनसे बातचीत करने के बाद, मैं उनकी जीवन कहानी और आपके सिनेमैटिक नरेशन से प्रभावित और प्रेरित हूं।
विक्रांत मैसी और बाकी कास्ट और क्रू को बिग थम्ब्स अप। बहुत बढ़िया काम है।
View this post on Instagram
विधु विनोद चोपड़ा के दोस्त और एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म को एक प्योर जॉय के रूप में लेबल किया और लिखा,
“अभी #12वीं फ़ेल (12th Fail) देखी और यह पूरी तरह से एक खुशी थी! मुझे मेरे संघर्ष के दिनों की याद आ गई और कितनी बार बाधाओं के बावजूद मुझे अपना रिस्टार्ट बटन दबाना पड़ता था।
12वीं फेल (12th Fail) सिर्फ एक पॉजिटिव, दिल को छू लेने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि छोटे से छोटे गांव से लेकर सबसे बड़े शहर तक हर किसी के लिए एक प्रेरणा है, ताकि RESTART को जीवन के लिए अपना आदर्श बनाया जा सके!
मेरे दोस्त @VVCFilms और #12thFail के पीछे की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई!”
Must Read: FIR against Badshah: विवादों से नाता रखने वाले रैपर बादशाह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल (12th Fail) अब दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है।