Sunjay Kapur Last Rites: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का मौत के आठ दिन बाद आज होगा अंतिम संस्कार
Sunjay Kapur Last Rites: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. उन्होंने लंदन में पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी निगल ली थी जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी मौत हो गई थी. अब मौत के 8 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बिजनेसमैन की फैमिली ने इस बारे में खुलासा किया है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर (Sunjay Kapur) की फैमिली ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी डिटेल्स शेयर की है. संजय कपूर का अंतिम संस्कार 19 जून, 2025 को दिल्ली में होगा. संजय को दिल्ली में आखिरी विदाई दी जाएगी.
लोधी रोड श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
संजय कपूर (Sunjay Kapur) का निधन यूके में हुआ था और अमेरिकी नागरिकता होने की वजह से उनकी डेड बॉडी को भारत लाने में देरी हो रही थी. अब 19 जून, गुरुवार को संजय कपूर का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर होगा. इसमें करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा 22 जून, 2025 को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच उनकी प्रेयर मीट भी रखी जाएगी.
View this post on Instagram
संजय कपूर के निधन से पहले आखिरी बोल
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय कपूर (Sunjay Kapur) ने पोलो खेलते हुए मधुमक्खी निगल ली थी जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. संजय ने महज 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मरने से पहले उनके आखिरी शब्द थे- ‘मैंने कुछ निगल लिया है.’
संजय कपूर के परिवार में कौन-कौन हैं?
संजय कपूर (Sunjay Kapur) के पीछे उनकी पत्नी प्रिया सचदेव, मां रानी सुरिंदर कपूर और चार बच्चे छोड़ गए हैं. दूसरी बीवी करिश्मा कपूर से उनकी एक बेटी समायरा और बेटा किआन हैं. वहीं तीसरी बीवी की पहली शादी से उनकी एक बेटी सफीरा है. इसके अलावा संजय और प्रिया का एक 6 साल का बेटा भी हैं.
Must Read: Paras Kalnawat Breakup: उर्फी जावेद संग टूटे रिश्ते पर क्या बोले पारस कलनावत
