The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ रहे हैं कीकू शारदा?

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: हाल ही में यह खबर वायरल हुई थी कि कॉमेडियन कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को छोड़ रहे हैं क्योंकि वो नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं. मगर अब खुद कीकू शारदा ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि वो अभी भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा हैं साथ ही उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ हुए झगड़े को लेकर भी बात की .जानिए क्या है पूरा मांजरा.

कीकू शारदा ने अफवाहों पर लगाया विराम
ऐसी खबरें आ रही थीं कि नए शो में जाने के लिए कीकू शारदा पुराने शो (The Great Indian Kapil Show) को छोड़ रहे हैं. इसी के साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कृष्णा अभिषेक के साथ उनका झगड़ा हुआ है, इसलिए वो शो छोड़ रहे हैं. लेकिन ये सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं. उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कीकू शारदा ने कपिल के शो के मौजूदा सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

उनका कोई काम बाकी नहीं है, कोई अचानक शो (The Great Indian Kapil Show) से बाहर नहीं गया है और उनके और टीम के बीच कोई तनाव नहीं है.’राइज एंड फॉल’ में वो अपनी पूरी शूटिंग करने के बाद ही गए हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि कीकू शारदा और कृष्णा के बीच सब कुछ बिल्कुल ठीक है. दोनों कलाकारों के बीच दोस्ताना और पेशेवर रिश्ता है. दोनों के बीच टकराव के जो भी वीडियो वायरल होते हैं वो शो से ही रिलेटेड हैं, दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं है.

क्या है ये नया शो राइज एंड फॉल?
नए शो ‘राइज एंड फॉल’ की बात करें तो इसमें अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कुबरा सैत जैसे सितारे हैं. हाल ही में इसमें भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की एंट्री हुई है. राइज एंड फॉल को ‘शार्क टैंक’ फेम मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करने वाले हैं.

Must Read: Kapoor Brothers Net Worth: अनिल कपूर, बोनी कपूर या संजय कपूर, तीनों भाइयों में कौन ज्यादा अमीर?

शो का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ बिग बॉस के जैसा ही है.शो के होस्ट अशनीर खुद ‘राइज एंड फॉल’ शो की कास्टिंग और उसके रिजेक्शन पर नजर रख रहे हैं. यह 6 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसे मुफ्त में दर्शक इस ऐप पर देख पाएंगे.