Baahubali The Epic Box Office Collection: ‘बाहुबली द एपिक’ के लिए कैसा रहा सोमवार, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Baahubali The Epic Box Office Collection: फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णा की फिल्म का आज सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘बाहुबली द एपिक’ का अब का कलेक्शन
प्रभास की इस फिल्म (Baahubali The Epic) ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। फिल्म ने शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 6.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं आज सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘बाहुबली द एपिक’ का आज की कमाई
फिल्म (Baahubali The Epic) ने आज सोमवार को 1.17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। कुल मिलाकर प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 25.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
View this post on Instagram
‘बाहुबली द एपिक’ के बारे में
‘बाहुबली द एपिक’ 2025 (Baahubali The Epic) में रिलीज होने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। एसएस राजामौली ने वी. विजयेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। यह राजामौली की पिछली दो-भाग वाली फिल्म ‘द बिगिनिंग’ (2015) और ‘द कन्क्लूजन’ (2017) को मिलाकर बनाई गई है।
‘बाहुबली द एपिक’ की स्टार कास्ट
इस फिल्म (Baahubali The Epic) में प्रभास दोहरी भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णा, नासर, सत्यराज, सुब्बाराजू और अदिवी शेष भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म शिवुडू की कहानी है, जो एक आदिवासी गांव में पले-बढ़े एक युवा योद्धा है, जिसे अपनी शाही विरासत का पता चलता है और उसका लक्ष्य माहिष्मती राज्य को उसके दमनकारी शासक से मुक्त कराना है। उनकी यात्रा में संघर्ष, गठबंधन और राज्य के अतीत के बारे में खुलासे शामिल हैं।
Must Read: Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर फैंस से नहीं की मुलाकात, खुद बताई वजह
