Sapna Choudhary: डांसर सपना चौधरी ने धोखाधड़ी के एक मामले में कोर्ट में किया सरेंडर
Sapna Choudhary: लखनऊ। धोखाधड़ी के एक मामले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सपना चौधरी को एसीजेएम कोर्ट ने हिरासत में ले लिया है. सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी.
लखनऊ के आशियाना थाने में सपना चौधरी व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सपना चौधरी का आरोप है कि वो पैसे लेकर डांस शो में नहीं पहुंचीं. इस मामले में सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
Must Read:Hardik-Virat Dance: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या दोनो का हुआ Dance करते हुए वीडियो वायरल
आपको बता दें कि यह मामला साल 2018 का है. 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी व अन्य का कार्यक्रम था, जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट 300 रुपये में बिके थे. प्रति व्यक्ति। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग टिकट के साथ मौजूद थे, लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं.
Must Read:Hardik-Virat Dance: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या दोनो का हुआ Dance करते हुए वीडियो वायरल
इस पर दर्शकों ने हंगामा किया। इस दौरान दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया और जमकर तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाया और शांत किया. इसके बाद आयोजकों की ओर से यह मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किए गए। 4 सितंबर 2021 को कोर्ट ने इस मामले में सपना चौधरी की अर्जी खारिज कर दी थी.
