Raju Srivastav Funeral: राजू श्रीवास्तव का हुआ अंतिम संस्कार, परिवार व दोस्तों ने दी अंतिम विदाई
Raju Srivastav Funeral: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार 21 सितंबर 2022 की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गए. अपनी बातों से लोगों को हंसाने वाले राजू ने सबकी आंखें नम कर दी. उनके निधन से शो में पूरा बॉलीवुड मौजूद है. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। आज उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
अंतिम विदाई पर दिखी लोगों की भीड़
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार से लेकर कपिल शर्मा और पीएम मोदी तक ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है. उन्हें 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 41 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद 21 सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांस ली। मृतक का अंतिम संस्कार आज यानि गुरुवार को हुआ। राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने उन्हें जलाया। श्मशान घाट पर परिवार वालों और दोस्तों के अलावा उनके चाहने वालों की भी भारी भीड़ रही। इस दौरान कॉमेडियन सुनील पाल भी नजर आए।
Must Read:Russia Ukraine War: पश्चिमी देशों को पुतिन की धमकी, कहा- परमाणु हमले करवा दूंगा
बेटे ने दी राजू को मुखाग्नी
