Bigg Boss: बिग बॉस के घर में बनी दोनों की जोड़ी, अब हुआ ईशान सहगल और मीशा अय्यर के बीच ब्रेकअप

Bigg Boss

Bigg Boss: जहां तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी बिग बॉस 15 में है, वहीं एक और जोड़ी ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लिया। वे थे ईशान सहगल और मीशा अय्यर जिन्हें उनके प्रशंसक मीशान के नाम से बुलाते हैं। जहां फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब खबर आ रही है कि ईशान और मीशा एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। ईशान ने आधिकारिक तौर पर ब्रेकअप की घोषणा कर दी है।

बिग बॉस 15 में बनी थी यह जोड़ी
आपको बता दें कि ईशान सहगल और मीशा अय्यर भी बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने पहुंचे थे और पहले हफ्ते में ही दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. दोनों की हॉट केमिस्ट्री कई बार कैमरों में कैद हुई और इसके लिए सलमान खान ने दोनों को सलाह भी दी थी. फिर भी शो में उनके प्यार के चर्चे होते रहे. हालांकि दोनों जल्द ही शो से बाहर भी हो गए थे। बाहर आने के बाद भी इस कपल को फैंस का खूब प्यार मिला और अब एक साल बाद सभी ने उनकी शादी का प्लान भी जानना चाहा.

 

Bigg Boss

Must Read:IND vs AUS: टीम इंडिया को इस खिलाड़ी को बाहर करने का मलाल, हार के बाद महसूस हो रही कमी
सोशल मीडिया पर लिखी लंबी पोस्ट
ईशान सहगल ने अपने फैंस के लिए एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘हम दोनों जिंदगी से कुछ और चाहते हैं। मैंने इस रिश्ते में बहुत कुछ दिया है लेकिन घर के अंदर और बाहर आने के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। हमारे बीच चीजें नहीं चल रही थीं। मुझे लगा कि हम एक साथ रहने के लिए नहीं बने हैं। यह अब और काम नहीं करता है। इसलिए यह अच्छा है कि हम अलग हो गए। वहीं, एक इंटरव्यू में मीशा अय्यर ने यह भी माना है कि दोनों अब साथ नहीं हैं। उनके बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं।