Hansika Motwani Wedding शादी से पहले होने वाले पति संग जमकर थिरकीं हंसिका मोटवानी,वीडियो वायरल शादी से पहले लीक तस्वीरें,

hansika_motwani_wedding

Hansika Motwani Haldi Photos: साउथ फिल्म अदाकारा हंसिका मोटवानी की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अदाकारा हंसिका मोटवानी की हल्दी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। जिसकी तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं। देखें फोटोज।

साउथ फिल्म एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) 4 दिसंबर यानी आज अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया (Sohael Kathuriya) संग शादी के बंधन में बंधनेवाली हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत करने जा रहीं हैं।

बीते गुरुवार को अभिनेत्री अपने परिवार के साथ जयपुर में अरावली के पहाड़ियों के बीच बने मुंडोता फोर्ट पहुंची थीं। 2 दिसंबर से उनकी शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। गुरुवार की रात को ही उनकी मेहंदी का फंक्शन हुआ। इसके बाद शुक्रवार को सूफी नाईट का आयोजन किया गया था।

व्हाइट आउटफिट की थीम में नजर आया कपल

बता दें जयपुर के मूंडोता फोर्ट में सात फेरे लेने वालीं हंसिका मोटवानी की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। यह तस्वीरें इस बात को पुख्ता करती हैं कि उनके अब तक के सभी फंक्शन की तरह यह फंक्शन भी शानदार रहा है। प्री-वेडिंग पार्टी की इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में दूल्हा-दुल्हन व्हाइट आउटफिट में शानदार लग रहे हैं।

hansika_motwani_wedding

हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद कपल के हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में हंसिका ने येलो और व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है,जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोहेल ने मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन में फ्लोरल कुर्ता पयजामा पहना है। साथ ही बैकग्राउंड में बड़े-बड़े सूरजमुखी के फूलों का सेट बना हुआ दिख रहा है।

hansika_motwani_wedding