Aamir Khan Movie Sitare Zameen Par: आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ के लिए ठुकराई 120 करोड़ की डील
Aamir Khan Movie Sitare Zameen Par: आमिर खान ने Amazon Prime Video की 120 करोड़ रुपये की बड़ी डील को ठुकरा दिया है, और इसके बजाय फिल्म को थिएटर में पूरी तरह रिलीज़ करने का फैसला किया है। 20 जून को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है। प्रसन्ना ने तमिल फिल्म ‘कल्याण समयल साधम’ (2013) और उसकी हिंदी रीमेक ‘शुभ मंगल सावधान’ (2017) बनाई थी। वहीं बात करें ‘सितारे जमीन पर’ की तो ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है।
अब जब फिल्म की रिलीज़ करीब है, तो फिल्म के को-प्रोड्यूसर आमिर खान (Aamir Khan) ने इसके थिएट्रिकल और ओटीटी रिलीज़ को लेकर कुछ बोल्ड फैसले लिए हैं, जिसमें फर्स्ट डे फर्स्ट शो का समय भी शामिल है।
आमिर खान के इस फैसले को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा है कि ये ज्यादा पैसे कमाने की चाल नहीं है बल्कि आमिर ये सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो इस पूरे सिस्टम को बदलना चाहते हैं।
View this post on Instagram
हाल के समय में, आमिर (Aamir Khan) ने कई बार कहा है कि थिएटर और ओटीटी रिलीज़ के बीच जो 8 हफ्तों का गैप होता है, वो गलत बिजनेस मॉडल है।
कोमल नाहटा का कहना है कि अगर आमिर (Aamir Khan) की स्ट्रैटेजी सफल होती है और फिल्म की ओटीटी पर देरी से रिलीज़ बॉक्स ऑफिस पर फायदा पहुंचाती है, तो ये पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सबक होगा। लेकिन अगर ये दांव उल्टा पड़ता है, तो फिल्म सीधे-सीधे 120 करोड़ की आसान कमाई खो सकती है।
वहीं, फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले आमिर ने थिएटर मालिकों को कुछ निर्देश जारी किए हैं:
• शो सुबह 9 बजे से पहले शुरू ना हों
• थिएटर मालिकों से कहा गया है कि वीकेंड पर टिकट आम रेट्स पर बेचें, उस पर ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग ना लगाएं।
इसके अलावा सिंगल स्क्रीन थिएटर, जो इस फिल्म को दिखाना चाहते हैं, उनसे कहा गया है कि वो सिर्फ ‘सितारे ज़मीन पर’ ही दिखाएं, कोई और फिल्म नहीं। वहीं 2 स्क्रीन वाले थिएटरों को कहा गया है कि वो 8 शो हर दिन इस फिल्म के लिए रखें। इसके साथ ही आमिर खान ने 3 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 11 शो, 4 स्क्रीन – 14 शो, 5 स्क्रीन – 16 शो, 6 स्क्रीन – 19 शो, 7 स्क्रीन – 22 शो, 8 स्क्रीन – 25 शो, 9 स्क्रीन – 28 शो, और 10 या उससे ज़्यादा स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को हर दिन 31 शो दिखाने को कहा है।
आमिर खान (Aamir Khan) के ये फैसले कितने मददगार साबित होते हैं ये तो वक्त ही बताएगा। फिल्म 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Must Read: कोरियन लुक में Palak Tiwari का दिखा ग्लैमरस अंदाज
