
Animal Box Office Collection: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘एनिमल’, जाने कलेक्शन

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही है. रणबीर कपूर की फिल्म ने 5 दिनों में अब तक दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में भी फिल्म 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है..
‘एनिमल’ (Animal) को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और फिल्म हर दिन करोड़ों में नोट कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां ‘एनिमल’ ने 5वें दिन 37.47 करोड़ रुपए का कारोबार किया था तो वहीं अब छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन भी अब तक 17.56 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 300.52 करोड़ हो गया है.
‘ANIMAL’ IS UNSTOPPABLE…#Animal is 250 NOT OUT… Racing towards ₹ 300 cr…Refuses to slow down on weekdays… Fri 54.75 cr, Sat 58.37 cr, Sun 63.46 cr, Mon 40.06 cr, Tue 34.02 cr. Total: ₹ 250.66 cr. #Hindi version. Nett BOC. #Boxoffice
FASTEST TO HIT ₹ 250 CR…
⭐️ #Jawan:… pic.twitter.com/fGAiCGAGc3— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2023
रणबीर के ‘खूंखार लुक’ ने किया एक्साइट!
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म से रणबीर कपूर का खूंखार लुक देखकर ही फैंस एक्साइटेड हो गए थे. इसके बाद जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हो गए. ‘एनिमल’ का क्रेज ऐसा रहा कि फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और रणबीर कपूर की हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई.
बाप-बेटे के दिलचस्प रिश्ते की कहानी है ‘एनिमल’
‘एनिमल’ (Animal) बाप-बेटे के दिलचस्प रिश्ते की कहानी है. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए हैं तो वहीं अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.