
Animal Movie Collection: कड़कड़ाती ठंड में शर्टलेस होकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने की शूटिंग, जाने क्या कहा?

Animal Movie Ranbir-Bobby Shirtless Shoot: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ (Animal) 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 19 दिन हो चुके हैं और इन 19 दिनों में फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘एनिमल’ को लेकर शुरू से ही दर्शकों में भारी क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म की कुछ सीन्स से लेकर बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग तक को लेकर फैंस में क्रेज साफ नजर आ रहा है. इस बीच ‘एनिमल’ में रणबीर के को-स्टार ने फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल के शर्टलेस सीन को लेकर बात की है.
#Animal is SENSATIONAL… Packs an EXTRAORDINARY TOTAL in Week 1…
⭐️ Third biggest *7 days* of all time.
⭐️ Biggest *7-day* total for a film released on non-holiday.
⭐️ Biggest *7-day* total for a film that faced a clash with another film.
⭐️ Highest grossing ‘A’ certified film.… pic.twitter.com/4YcQiC2NcH— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2023
‘एनिमल’ (Animal) के क्लाइमेक्स सीक्वेंस में रणबीर कपूर और बॉबी देओल को शर्टलेस होकर एक-दूसरे से लड़ते देखा जा सकता है. फिल्म में रणबीर के चचेरे भाई के रोल में दिखाई दिए एक्टर कमलजीत ने इस सीन को लेकर बात की है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कमलजीत राणा ने खुलासा किया कि रणबीर और बॉबी ने लंदन की कड़कड़ाती ठंड में वह सीन शूट किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कई बार सिगरेट पीनी पड़ी.
पांच दिनों तक किया शूट
कमलजीत ने कहा, ‘आप लंदन के मौसम के बारे में जानते हैं. बहुत तेज हवा और ठंड थी. लेकिन हमने कभी बॉबी या रणबीर को यह कहते नहीं देखा कि बहुत ठंड है, चलो टेम्परेचर थोड़ा बदलने का इंतजार करें. जब भी डायरेक्टर ने पूछा कि वह तैयार हैं, वे तैयार थे, उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी. इमैजिन कीजिए कि उन्हें कितनी सिगरेट पीनी पड़ी. उन्हें कई बार सिगरेट पीनी पड़ी. इस सीन (Animal) को पांच दिनों तक शूट किया गया था और उन्होंने जो गहरा डेडीकेशन दिखाया, सलाम है. ‘
‘हम कांप रहे थे और उनकी छाती खुली…’
कमलजीत ने आगे कहा- ‘यह आसान नहीं था. यह आमने-सामने की लड़ाई थी, कुछ पलों में उन्हें लेटना भी पड़ा और कोई चटाई भी नहीं थी.’ वहीं ‘एनिमल’ (Animal) एक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि वार्मर और सूट पहनने के बाद भी वे उस सर्द मौसम में खड़े नहीं रह सकते थे. उन्होंने कहा- ‘हम कांप रहे थे और उनकी छाती खुली हुई थी. उनके डेडीकेशन को सलाम.’
Must Read: पिंक टॉप ब्लैक पेंट में दिए Monalisa ने दिए सिजलिंग लुक