Animal PRE-TEASER: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का प्री-टीजर हुआ रिलीज़

Animal

Animal PRE-TEASER: रणबीर कपूर को ज्यादातर फिल्मों में रोमेंटिक,कॉमेडी और इमोशनल रोल प्ले करते हुए देखा गया हैं, लेकिन इस बार उनके फैंस उन्हे एकदम अलग अंदाज में देखेंगे। जी हां, रणबीर की अपकिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का प्री-टीजर रिलीज हो चुका है।

‘एनिमल’ (Animal) का प्री-टीजर वीडियो मेकर्स ने रविवार को शेयर किया है। प्री-टीजर वीडियो में रणबीर कपूर लंबे बाल, घनी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान और बाजू से निकलते खून के साथ हाथ में हथौड़ा लिए खूंखार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। टीजर देख कर पता लगाया जा सकता है कि, रणबीर एक पंजाबी का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म (Animal) के राइटर और डायरेक्टर रणदीप रेड्डी वांगा है। फिल्म को भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म (Animal) में रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी होंगे। इससे पहले फिल्म की शूटिंग गुड़गांव के पटौदी हाउस में हुई थी। जहां से अनिल कपूर और रणबीर कपूर का लुक लीक हुआ था। बता दें कि इससे पहले फिल्म की शूटिंग मनाली में शुरू हुई थी।

Must Read: Sumbul Tauqeer Khan: दूसरी शादी करेंगे सुंबुल तौकीर खान के पिता, इस दिन तलाकशुदा निलोफर संग होगा निकाह

खबरों की माने तो रश्मिका रणबीर की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। तो वहीं अनिल कपूर उनके पिता का किरदार निभाएंगे। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म (Animal) में रणबीर निगेटिव रोल में होंगे, जिसमें कई सारे ग्रे शेड्स होंगे।