Aniruddhacharya Maharaj on Urfi Javed: पंखे वाली बहन…’ उर्फी जावेद को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कही ये बातें
Aniruddhacharya Maharaj on Urfi Javed: फैशन आइकॉन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर अक्सर कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उर्फी कभी तार तो कभी पंखे से ड्रेस बना लेती हैं।हाल में ही उनकी टीवी सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी जिसमें उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया था। वहीं अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर उन पर तंज कसा है। चलिए बताते हैं महाराज ने आखिर ऐसा क्या कहा है..
अनिरुद्धाचार्य महाराज एक पॉडकास्ट में आए। जब उनसे उर्फी जावदे (Urfi Javed) के बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें ‘पंखा वाली बहन’ कहकर ऐड्रेस किया।वह हंसने भी लगते हैं फिर वह इनके कपड़ों और समझाने की बात पर भी बात करते हैं।
View this post on Instagram
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा- ‘अरे वो पंखा वाली बहन। अरे समझाया उन्हें जाता है जो समझे क्या उनके पैरेंट्स ने उन्हें नहीं समझाया होगा कि बेटा पंखा न लगा। जरूर समझाया होगा। जब वह माता-पिता की नहीं सुनी तो मेरी क्या सुनेंगी। सही हैं जो कर रही हैं करती रहे।’ अब देखना ये है कि क्या उर्फी जावेद, अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान पर रिएक्ट करती हैं या नहीं।
उर्फी जावेद की जिंदगी पर बनी ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि लखनऊ की आम लड़की (Urfi Javed) कैसे मुंबई आईं और कैसे सबसे अलग राह पर उन्होंने अपनी जिंदगी संवारी।