Anushka Sharma and Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने बताया आखिर क्यों वो और विराट अच्छे पेरेंट्स नहीं हैं?

Anushka Sharma

Anushka Sharma and Virat Kohli: अनुष्का शर्मा बुधवार को मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने आई थीं जहां उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अनुष्का (Anushka Sharma) दो बच्चों, अकाय और वामिका की मां हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पति विराट कोहली के साथ बच्चों की पेरेंटिंग में क्या-क्या और कैसी-कैसी चुनौतियां आती हैं इस पर बात की। स्लरर्प फार्म के यस मॉम्स एंड डैड्स कार्यक्रम में बोलते हुए, अभिनेत्री ने माता-पिता पर परफेक्ट पेरेंट्स बनने के दबाव को लेकर भी बात की।

अनुष्का पर रहता है परफेक्ट बनने का प्रेशर

इस पर बात करते हुए अनुष्का (Anushka Sharma) ने कहा, ‘हम पर परफेक्ट बनने का बहुत प्रेशर है, लेकिन हम वो नहीं हैं और ये बिल्कुल ठीक है। हम कभी-कभी शिकायत करते हैं और ये बच्चों के सामने मानना भी ठीक है ताकि उन्हें पता चले कि हम भी गलतियां करते हैं ‘।

अपनी गलतियां स्वीकार करना अच्छी बात

उन्होंने बताया कि अपनी गलतियों को मानने से बच्चों का तनाव कम होता है। अनुष्का (Anushka Sharma) ने आगे कहा, ‘सोचिए अगर बच्चे ये मानने लगें कि उनके माता-पिता हमेशा सही हैं, तो उनपर भी वैसा बनने का दबाव आ जाएगा’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

इसके अलावा अनुष्का ने बच्चों के होने के बाद सोशल लाइफ में कैसे बदलाव आए हैं इस पर भी बात की। अनुष्का ने कहा कि मैं उन्हीं लोगों के साथ हैंगआउट करती हूं जो हमारे जैसे हैं। लोग हमें डिनर पर इनवाइट करते हैं तो मैं उनसे कहती हूं कि आप उस समय स्नैक खा रहे हैं जब हम डिनर कर चुके हैं।

बायोपिक में नजर आएंगी अनुष्का

अनुष्का (Anushka Sharma) को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था जोकि साल 2018 में रिलीज हुई थी। अब वह भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनी बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

Must Read: Shahrukh Khan Income: सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब बने शाहरुख खान, जाने कितना चूकाते है टेक्स