Babita Phogat on Dangal: बबीता फोगाट का खुलासा दंगल फ‍िल्म ने 2000 करोड़ कमाए मेरे पर‍िवार को केवल 1 करोड़ मिले

Babita Phogat

Babita Phogat on Dangal: पहलवान से बीजेपी नेता बनीं बबीता फोगाट (Babita Phogat) के परिवार पर बनी आमिर खान की फिल्म दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 2000 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, हाल ही में बबीता फोगाट ने खुलासा किया कि उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर सिर्फ 1 करोड़ रुपये मिले थे।

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने खुलासा किया कि आमिर खान की फिल्म दंगल से उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर सिर्फ 1 करोड़ रुपये मिले थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे उन्हें निराशा हुई, तो बबीता ने अपने पिता महावीर फोगट द्वारा दिए गए मूल्यों को दर्शाते हुए एक शालीन जवाब दिया। उन्होंने कहा- “नहीं, पापा ने एक चीज कहीं थी कि लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए, जो उन्हें फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद मिल गया। उनके लिए यही काफी था। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)

जब उनसे कहा गया कि इस फिल्म ने फोगाट (Babita Phogat) परिवार को स्टार बना दिया है तो बीजेपी नेता कहती हैं- ‘ये केवल लोगों का प्यार है’।

बता दें, 23 दिसंबर 2016 को रिलीज़ हुई दंगल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था, जिसमें आमिर खान ने न केवल महावीर फोगाट की मुख्य भूमिका निभाई थी, बल्कि वह इसके सह-निर्माता भी थे। इसमें आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने भी अहम किरदार निभाया था।

Must Read: Govinda and Krishna Abhishek: 7 साल बाद गोविंदा के घर पहुंचे कृष्णा अभिषेक, मगर मामी अब तक नाराज