Bad Newz Box Office Collection: ‘बेड न्यूज़’ विक्की कौशल के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, जाने कलेक्शन

Bad Newz

Bad Newz Box Office Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की ‘बैड न्यूज़’ शुक्रवार, 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है जिसके चलते इसकी खूब एडवांस बुकिंग भी हुई है. वहीं फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. चलिए यहां जानते हैं ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?

‘बैड न्यूज़’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग ?

विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज़’ (Bad Newz) अपनी यूनिक कहानी की वजह से काफी चर्चा में बनी हुई है. जिसके चलते फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. फिल्म रिलीज के पहले दिन के लिए 93,924 टिकटों की बिक्री से 3.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इसे दर्शको से पहले दिन काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की पहले दिन के लिए शानदार एडवांस बुकिंग के चलते इसकी शुरुआत अच्छी रही है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज़’ (Bad Newz) ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है.
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘बैड न्यूज़’ बनी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
‘बैड न्यूज़’ 8.50 करोड़ की कमाई के साथ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. इससे पहले विक्की की उर्री द सर्जिकल स्ट्राइक ने 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें कि एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में ‘बैड न्यूज़’ को एक शानदार एंटरटेनिंग फिल्म बताया है और 5 में से 3 स्टार दिए हैं.

कई फिल्मों से मुकाबले के बावजूद ‘बैड न्यूज़’ की अच्छी रही शुरुआत

बता दें कि इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’, कमल हासन की ‘इंडियन 3’ और तीन हफ्तों से गर्दा उड़ा रही ‘कल्कि 2898’ भी जमी हुई हैं. हालांकि इन फिल्मों की भीड़ के बीच ‘बैड न्यूज़’ (Bad Newz) को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है जिसके चलते फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि ये पहले हफ्ते में 30 करोड तक की कमाई कर सकती है. ऐसे में विक्की की ये फिल्म हिट का योग ना रही है.

Must Read: Anushka-Virat with Akaay: बेटे अकाय के साथ पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुए अनुष्का-विराट, देखें वीडियो

बैड न्यूज़ (Bad Newz) अक्षय कुमार स्टारर गुड न्यूज़ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. गुड न्यूज का लाइफटाइम कलेक्शन 201.14 करोड़ रुपये रहा था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. अब विक्की कौशल स्टारर से भी यहरी उम्मीद की जा रही है कि ‘बैड न्यूज़’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी प्रीक्वल जैसा परफॉर्म करेगी.

‘बैड न्यूज़’ की क्या है कहानी?

‘बैड न्यूज़’ (Bad Newz) हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की रेयर घटना पर बेस्ड है.फिल्म की कहानी सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो जुड़वा बच्चों से प्रेग्नेंट है और उसके इन होने वाले बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) और गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) हैं.