Cirkus Movie Story In Hindi 2022
सर्कस एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और रोहित शेट्टी हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलिन और वरुण शर्मा, मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
दिग्गज फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में काम कर रहे सभी सितारों की पहली झलक दिखाई गई है, लेकिन रोहित ने अभी कहानी से पर्दा नहीं उठाया है.
फिल्म 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
WELCOME TO ROHIT SHETTY’S COMEDY-VERSE !!! 🤡🎪🤡🎪
Trailer out now! #CirkusThisChristmas #RohitShetty#RohitShettyProductionz #TSeriesFilms @TSeries pic.twitter.com/pLGD3D4zcj
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 2, 2022
फिल्म ‘सर्कस’ विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर आधारित है. शेक्सपियर ने इसे 1592 से 1594 के बीच लिखा था. यह उनके सबसे छोटे और सबसे हास्यास्पद हास्य नाटकों में से एक है. इसकी कहानी दो जुड़वा बच्चों पर आधारित है, जो एक तूफान में अपने परिवार के साथ बिछड़ जाते हैं. इस कहानी के पृष्ठभूमि में दो मूल्कों की दुश्मनी भी है, जिनके नाम साइरेकस और एफेसस. इनके बीच दुश्मनी कुछ वैसी ही है, जैसे कि लंबे समय से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच है. फिल्म की कहानी को 60 के दशक में फिल्माया गया है. इसके टीजर में सभी किरदार यही कह रहे हैं कि यह फिल्म अपने दर्शकों को साल 1960 में ले जाएगी,
‘सर्कस’ (Cirkus Trailer) का ट्रेलर:
रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सर्कस’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Produced & Directed by Rohit Shetty
“Cirkus”
इस तरह रोहित शेट्टी टीजर में कहानी पर सस्पेंस पर बनाए रखते हुए फिल्म की थीम, ट्रेलर रिलीज डेट, फिल्म रिलीज डेट और सभी किरदारों से परिचय करा जाते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनका डबल रोल है. पहली बार वो इस तरह के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा फिल्म में वरुण शर्मा भी डबल रोल में है. इन दोनों के साथ पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, व्रजेश हीरजी, सिद्धार्थ जाधव, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर, मुरली शर्मा, टीकू तलसानिया, राधिका बंगिया, बृजेंद्र काला, सौरभ गोखले, आशीष वारंग, उमाकांत पाटिल और उदय टिकेकर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में है. कॉमेडी कलाकारों की लंबी चौड़ी फौज को देखकर समझा जा सकता है कि एंटरटेनमेंट डोज हाई रहने वाला है. वैसे भी रोहित शेट्टी पर दर्शकों को भरोसा हमेशा बना रहता है.
