Courtroom Web Series On OTT: इन कोर्ट रूम सीरीज का मजा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लें

Courtroom Web Series

Courtroom Web Series On OTT: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है (Sirf Ek Bandaa Kafi Hai)’ से धमाल मचाने के लिए कमर को कस लिया है. एक्टर के फैंस को इस फिल्म का ओटीटी (OTT) पर बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी कोर्टरूम ड्रामा (Courtroom Drama) को पसंद करते हैं, तो बिना देर किए ‘क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)’ से लेकर ‘गिल्टी माइंड्स (Guilty Minds)’ तक इन वेबसीरीज (Web Series) का मजा घर बैठे ले सकते हैं.

‘क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)’

डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस कोर्टरूम ड्रामें (Courtroom Web Series) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सीरीज में पंकज त्रिपाठी के काम ने दिल लूट लिया था. ओटीटी व्यूअर्स ‘बंदा’ से पहले इस सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. आईएमडीबी ने इसे 8.1 की रेटिंग दी है.

‘कोर्ट रूम (Court Room)’

कोर्ट रूम ड्राम (Courtroom Web Series) को लाइक करने वाले ओटीटी व्यूअर्स इस वेबसीरीज का भी मजा ले सकते हैं. इस सीरीज को आईएमडीबी ने 7.7 की रेटिंग दी है. ये सीरीज रियल इंसिडेंट पर बेस थी. व्यूअर्स इस वेबसीरीज को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Must Read: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 को क्या सलमान खान करेंगे होस्ट? यहां पढ़े पूरी जानकारी

‘दहलीज (Dahleez)’

कोर्टरूम ड्रामा (Courtroom Web Series) को पसंद करने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. 2016 में आए इस ड्रामें को आईएमडीबी ने 8.5 की बेहतरीन रेटिंग से नवाजा है. इस कोर्टरूम सीरीज को ओटीटी व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.

‘गिल्टी माइंड्स (Guilty Minds)’

इन सबके साथ ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस कोर्ट रूम सीरीज (Courtroom Web Series) को भी एंजॉय कर सकते हैं. साल 2022 में आई इस वेबसीरीज (Web Series) को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.3 की रेटिंग दी है. ‘गिल्टी माइंड्स’ के सभी कलाकारों के काम की भी काफी तारीफें हुई हैं. इस कोर्ट रूम ड्रामें (Court Room Drama) को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखकर एंटरटेन (Entertain) हुआ जा सकता है.