
Esha Deol divorced Bharat Takhtani: भरत तख्तानी से तलाक ली हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल, 11 साल बाद अलग हुईं राहें

Esha Deol divorced Bharat Takhtani: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड के गलियारों में ईशा देओल और भरत तख्तानी के रिश्ते को लेकर खूब गॉसिप हो रही है। दरअसल, खबरें आईं थी कि ईशा अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं।
वहीं अब इन तमाम खबरों पर ईशा (Esha Deol) और भरत ने पक्की मोहर लगा दी है। कपल ने एक वेब पोर्टल को दिए एक संयुक्त बयान में कहा-‘हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
View this post on Instagram
हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है।’
बता दें कि ईशा देओल (Esha Deol) ने 29 जून 2012 को इस्कॉन टेंपल में अपने प्यार भरत तख्तानी से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद अक्टूबर 2017 में कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी राध्या तख्तानी का स्वागत किया था। उसके बाद जून 2019 में दूसरी बेटी मिराया तख्तानी के जन्म के साथ उनक परिवार पूरा हो गया था।
Must Read: Poonam Pandey on Fake Death News: हेट पर बोलीं पूनम पांडे ‘मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ा दो