Hardik Pandya and Natasha Stankovic: नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या हुए गायब
Hardik Pandya and Natasha Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Hardik Pandya and Natasha Stankovic) के तलाक की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां अब तक कपल की चुप्पी डिवोर्स रुमर्स को बढ़ा दे रही थी तो वहीं अब हार्दिक पांड्या के लापता होने की खबर ने मामले को और तूल दे दिया है. दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच खेलने के लिए यूएसए रवाना हो गई है लेकिन इस दौरान हार्दिक पांड्या कहीं दिखाई नहीं दिए.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya and Natasha Stankovic) आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हैं. लेकिन टी20 के लिए रवाना हुए क्रिकेटरों के पहले बैच से वे लापता थे. जबकि मुंबई इंडियन्स के दूसरे खिलाड़ी जिनमें रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा और सूर्यकुमार यादव को इस दौरान स्पॉट किया गया. अब तलाक की अफवाहों के बीच हार्दिक का टूर्नामेंट से यूं गायब रहना चर्चा में आ गया है.
The wait is over.
We are back!
Let’s show your support for #TeamIndia ???????? pic.twitter.com/yc69JiclP8
— BCCI (@BCCI) May 25, 2024
कहां गायब हैं हार्दिक पांड्या?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एयरपोर्ट से टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों की फोटोज शेयर की हैं. इनमें रोहित शर्मा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर्स तो नजर आए लेकिन हार्दिक पांड्या नहीं दिखे.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक हार्दिक (Hardik Pandya and Natasha Stankovic) फिलहाल किसी ट्रेनिंग के लिए लंदन गए हैं और वे वहीं से टी20 का हिस्सा बनने के लिए यूएसए पहुंचेंगे.
Must Read: Jhanvi Kapoor Punjabi Look: ‘पंजाबी कुड़ी’ बन दिलों पर छाईं जाह्नवी कपूर, वायरल हो रही तस्वीरें
नताशा को देना होगा प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा?
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक (Hardik Pandya and Natasha Stankovic) ले रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अगर हार्दिक पत्नी से तलाक लेते हैं तो उन्हें अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना होगा. वहीं नताशा ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की थी जिसमें लिखा था- ‘कोई सड़क पर आने वाला है.’ नताशा के इस पोस्ट ने तलाक और प्रॉपर्टी शेयर की इन खबरों को और तूल दे दिया है. हालांकि नताशा- हार्दिक इन रुमर्स पर चुप्पी साधे हुए हैं.
