Housefull 5 Box Office Collection: 800 करोड़ पार करके हाउसफुल 5 ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हॉलीवुड को किया पार
Housefull 5 Box Office Collection: हॉलीवुड एक्शन फिल्म और कल्ट एक्शन फ्रेंचाइजी ‘जॉन विक’ की स्पिनऑफ बैलेरीना ने दुनियाभर में एक हफ्ते में ही कई सौ करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसके बावजूद ये फिल्म अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) से पिछड़ गई है.
तो पहले ‘बैलेरीना’ की अभी तक की कमाई के बारे में जानते हैं. उसके बाद जानेंगे कि इतनी कमाई करने के बावजूद फिल्म अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म से कहां और कैसे पिछड़ गई.
‘बैलेरीना’ का इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘बैलेरीना’ ने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, पिछले 6 दिनों में 9 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया. 7वें दिन अभी तक यानी 10:30 बजे तक फिल्म की कमाई 9.21 करोड़ रुपये ही हो पाई.
‘बैलेरीना’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस एक्शन फिल्म को रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 90 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई से जुड़े लास्ट अपडेटेड डेटा पर नजर डालें तो ये कोईमोई के मुताबिक 92.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 805 करोड़ रुपये हो चुकी है.
इतना कमाने के बावजूद ‘हाउसफुल’ से कैसे पिछड़ी हॉलीवुड फिल्म?
‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो ये सैक्निल्क के मुताबिक, 252.50 करोड़ रुपये हो चुका है. जबकि इससे तीन गुना ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म इसके आगे इंडिया में कहीं भी नहीं ठहरती.
View this post on Instagram
जहां दो हफ्ते होने के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म अब भी हर रोज 3-4 करोड़ रुपये कमा रही है तो वहीं इससे ढाई गुना ज्यादा बजट में बनी ‘बैलेरीना’ को इंडिया में दर्शक नहीं मिल रहे. इस फिल्म ने शुरुआती 3 दिन छोड़कर एक भी दिन 1 करोड़ का आंकड़ा टच नहीं किया है.
‘बैलेरीना’ के बारे में
इस फिल्म में ‘जॉन विक चैप्टर 4’ के बाद कीनू रीव्स एक बार फिर से जॉन विक के किरदार में वापस आए हैं. एना डि अरमास फिल्म की लीड कैरेक्टर हैं. फिल्म में शुरुआत से लेकर आखिरी तक खतरनाक एक्शन से भरी हुई है.
Must Read: Aamir Khan Movie Sitare Zameen Par: आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ के लिए ठुकराई 120 करोड़ की डील
