Kalki Box Office Collection: कल्कि ने भी पहले महीने में की 1000 करोड़ की कमाई, तोड़े इन फिल्मो के रिकॉर्ड
Kalki Box Office Collection: साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki) ने रिलीज के 30वें दिन शुक्रवार को देश में 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर इस फिल्म की सफलता के साथ दीपिका पहली बॉलीवुड हीरोइन बन गई हैं जिनकी लगातार तीसरी फिल्म ने रिलीज के पहले महीने में 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
#Kalki2898AD maintained a strong grip in Week 4… The continuous flow of new films week after week [#Kill, #Sarfira, #BadNewz] didn’t impact much, but the arrival of the #Hollywood biggie #DeadpoolAndWolverine could slow its momentum.
[Week 4] Fri to Sun 9.75 cr, Mon 1 cr, Tue… pic.twitter.com/Sa7pQDsMuy
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2024
दीपिका की पहले की दो हिट फिल्में भी जबरदस्त सफल रही हैं। जनवरी 2023 में रिलीज ‘पठान’ ने एक महीने में वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद सितंबर 2023 में रिलीज ‘जवान’ ने भी पहले महीने में 1148 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस तरह दीपिका पादुकोण की लगातार तीन बड़ी फिल्मों ने बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त की है, जो उनकी स्टार पावर और फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रभाव को दर्शाता है।
पठान, जवान के बाद अब कल्कि भी हिट
साल 2023 में दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki) ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। ट्रेड जानकारों के अनुसार, ‘कल्कि’ ने अपने चौथे सप्ताह में ही शाहरुख़ ख़ान की हिट फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘जवान’ ने चौथे सप्ताह में देश में 619.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘पठान’ ने इसी अवधि में 520.16 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके मुकाबले ‘कल्कि’ ने केवल चार हफ्तों में ही 623.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘कल्कि’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है और दीपिका की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में एक और सफल नाम जोड़ दिया है।
Must Read: Govinda and Salman Khan: गोविंदा ने किया था सलमान खान पर दो बार एहसान, जानें किस्सा