Katrina Kaif Skincare Secret: गर्मी में इस्तेमाल करे कैटरीना कैफ के ये स्किन केयर सीक्रेट,चमक उठेगा चेहरा
Katrina Kaif Skincare Secret: कटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस और फिटनेस फ्रिक अदाकारा हैं. अजवाइन के जूस से लेकर कॉन्टूरिंग फेशियल मसाज तक, के ब्यूटी की फाउंडर और एक्ट्रेस कैटरीना गर्मियों में चमकदार त्वचा के लिए इस स्किनकेयर रूटीन को स्ट्रिक्टली फॉलो करती हैं.
फिटनेस के साथ कैटरीना रखती हैं समर्स में अपने स्किन का पूरा ध्यान
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के स्किन केयर की बात करें तो वो इस गर्मी में अपनी त्वचा को खुल कर सांस लेने दे रही हैं और वह अपनी पसंदीदा ब्यूटी रूटीन के बारे में बता रही हैं जो भीतर से हाइड्रेशन और बाहर से नैचुरल ग्लो पर फोकस करती है.
बॉलीवुड की एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर वुमेन अपने दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी के साथ करती हैं और उसके बाद ताजा अजवाइन का जूस पीती हैं. इस तरह वह अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने और स्किन की नैचुरल ग्लोइंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती हैं.
View this post on Instagram
जो बात उनके फैंस को चौंका सकती है कि वह फेस मसाज पर अपना जोर रखती हैं. कैटरीना (Katrina Kaif) बताती हैं कि ‘फेस मसाज ऑयल की कुछ बूंदें और हल्की मालिश कॉन्टूरिंग और लिफ्टिंग में वाकई मदद कर सकती है. ये एक ऐसा स्टेप है जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज करते हैं, लेकिन इसका फायदा बहुत ज़्यादा होता है.’
मिनीमल लुक पर फोकस करती हैं कटरीना
कैटरीना (Katrina Kaif) अपना मेकअप लुक बेहद मिनिमल रखती हैं और खासतौर पर गर्मियों में स्किन-फर्स्ट अप्रोच पर भरोसा करती हैं. उनका अल्टीमेट फेवरेट क्या है? के ब्यूटी का इल्यूमिनेटिंग प्राइमर ड्रॉप्स, जिसमें हयालुरॉनिक एसिड होता है जो उनकी त्वचा को एक सॉफ्ट, ड्यूई ग्लो देता है.
चाहे वो सेट पर हों या ऑफ-ड्यूटी, कैटरीना यह साबित करती हैं कि गर्मियों में स्किनकेयर का मतलब भारी लेयरिंग नहीं, बल्कि हल्के प्रोडक्ट्स और भीतर से हाइड्रेशन के बारे में अधिक है.
