Mirzapur Season 3 Release Date, Starcast, Story, When will Mirzapur 3 on Amazon Prime

Mirzapur Season 3 Release date on Amazon Prime

Mirzapur Season 3 की रिलीज डेट, जेल जाएंगे गुड्डू भैया, कालीन भैया और बिना त्रिपाठी का देखने को मिलेगा अलग अंदाज

एमेजॉन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 (Mirzapur season 3) की रिलीज डेट की चर्चा होने लगी है। दर्शकों में कालीन भैया और गुड्डु के बीच जारी “जंग” देखने की उत्‍सुकता है। माना जा रहा है कि तीसरे सीजन में वही दुश्‍मनी दोनों के बीच नजर आएगी, जो सीजन-2 में अपने पीक पर पहुंच गई थी। मिर्जापुर सीजन-2 का अंत इस इशारे के साथ हुआ था कि गुड्डु, कालीन भैया पर भारी पड़ा है। कालीन भैया यानी अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी को उनकी पत्‍नी का साथ भी नहीं मिला।

बीते महीनों में शो की शूटिंग से जुड़े कई वीडियोज भी सामने आए और अब इसकी रिलीज की बात होने लगी है। इस साल जून में जानकारी सामने आई थी कि ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने जा रही है। यह सीरीज दो परिवारों की कहानी पर बुनी गई है। एक ओर अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी का साम्राज्‍य है, तो दूसरी ओर रमाकांत पंडित नाम के ईमानदार वकील की फैमिली।

सीजन-1 में हुई मार-धाड़ ‘कालीन भैया’ और पंडित के परिवार को आमने-सामने खड़ा कर देती है। उस सीजन में ‘कालीन भैया’ का पलड़ा भारी रहता है, जबकि सीजन-2 में पंडित के लड़के गुड्डू का दम दिखता है, वह ना सिर्फ कालीन भैया से अपने भाई की हत्‍या का बदला लेता है, बल्कि ऐसा लगता है कि मिर्जापुर में अब गुड्डू भैया का राज चलने वाला है। लेकिन असल में क्या होगा यह तो सीजन 3 को देखने के बाद ही पता चलेगा।

बहरहाल, मिर्जापुर सीजन 3 के प्रीमियर की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरीज को साल 2022 के आखिर तक रिलीज किया जा सकता है। सीरीज से जुड़े कई आर्टिस्‍ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि वह इस शो की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

Mirzapur Season 3 का ट्रेलर और टीजर ट्रेलर अबतक रिलीज नहीं किया गया है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाकी दो सीजन की तरह ही मिर्जापुर का तीसरा सीजन भी एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) पर आएगा। तीसरे सीजन की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस बार पहले से भी ज्‍यादा दुश्‍मनी, सत्ता का संघर्ष आदि नजर आ सकता है।

Mirzapur Season 3 Cast

  • Pankaj Tripathi as Akhandanand Tripathi,
  • Ali Faisal as Guddu,
  • Vikrant Massey as Bablu,
  • Shriya Pilgaonkar as Sweetie,
  • Kulbhushan Kharbanda as Satyanand Tripathi / Babuji
  • Farida Jalal as Sudha Satyanand Tripathi,
  • Lilliput as Dadda Tyagi
  • Vivaan Singh as Neelam Satyanand Tripathi,
  • Divyendu Sharma as Munna,
  • Rasika Duggal as Bina Tripathi,
  • Vijay Verma as Bharat Tyagi,
  • Isha Talwar as Madhuri Yadav Tripathi,
  • Shweta Tripathi Sharma as Golo Gupta.

Mirzapur Season 3 Cast

Series name Mirzapur(मिर्जापुर)
Season 3
OTT Platform Amazon Prime
Genre Crime,Action,Thriller
Created by Karan Anshuman,Puneet Krishna
Directed by Karan Anshuman,Mihir Desai,Gurmeet Singh
Music by Anand Bhaskar
Composer John Stewart Eduri
Executive producers Ritesh Sidhwani,Kassim Jagmagia,Farhan Akhtar
Cinematography Sanjay Kapoor
Editors Manan Mehta, Anshul Gupta
Running time 38–65 minutes Per Episode
Production company Excel Entertainment
Also Read:>>>Bigg Boss 16 Contestants List 2022
Original release Nov 2022 (Expected)

Mirzapur Season 2

Mirzapur Season 3 में कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना सुखद होगा, वहीं, गुड्डू के किरदार में अली फजल नजर आएंगे। उनके अलावा श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग भी दिखाई देंगे। नए सीजन की पटकथा और डायलॉग के पीछे अपूर्वा धर बडगैयन, अविनाश सिंह, विजय वर्मा और अविनाश सिंह तोमर हैं, जबकि कहानी का क्रेडिट पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा के पास है।