Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला संग शादी को लेकर खुलकर बोले नागा चैतन्य, मायने रखते केवल वही…
Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala: एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इन दिनों एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई के बाद खूब सुर्खियों में हैं। कपल ने न ही अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी और न ही इससे पहले अपने रिलेशनशिप को पब्लिक के सामने कभी स्वीकार किया था। वहीं, अब हाल ही में सगाई के बाद पहली बार नागा चैतन्य ने अपनी शादी को लेकर पहली बार बात की।
हाल ही में जब नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से मीडिया ने शादी को लेकर सवाल किए, तो एक्टर ने कहा, ‘शायद आप ऐसा सोच सकते हैं कि यह मेरी शादी के लिए उल्टी गिनती की तरह है।’
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो शोभिता संग ग्रैंड वेडिंग नहीं करना चाहते है। नागा (Naga Chaitanya) ने कहा, ‘ये शादी उन लोगों के बारे में है जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। इसमें कोई बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोग संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हैं, इसलिए मैं इसे (शादी) इसी तरह चाहता हूं।’
बता दें, इससे पहले नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक हो चुका है। कपल ने नागा और सामंथाने साल 2017 में शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के चार साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया। दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक की घोषणा की थी।