Paras Chhabra and Mahira Sharma: माहिरा शर्मा संग ब्रेकअप की वजह पर पारस छाबड़ा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए वजह

Paras Chhabra and Mahira Sharma

Paras Chhabra and Mahira Sharma: एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra and Mahira Sharma) रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में खूब सुर्खियों में आए थे। शो में दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी थी और दोनों एक दूसरे के डेट करने लग गए थे। लेकिन 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल का ब्रेकअप हो गया था। अब हाल ही में पारस छाबड़ा ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उनका माहिरा शर्मा के साथ ब्रेकअप हुआ था।

हाल ही में पॉडकास्ट में पहली बार अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए पारस छाबड़ा ने शेफाली जरीवाला के साथ बातचीत में कहा कि, ‘मैं तो अभी सिंगल हूं फिलहाल। आपके सामने वो जो भी था रिलेशनशिप (Paras Chhabra and Mahira Sharma), जो शुरू हुआ था बिग बॉस में। एक जो था जो 2-3 साल तक रिश्ता रहा। तो बस वही लिव-इन में हम 3 साल तक रहे। तो जैसा मैंने कहा लिव-इन के ज्यादातर रिलेशनशिप खराब होते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paras V Chhabraa (@paraschhabra)

इस बात पर शेफाली पारस से कहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उनका (Paras Chhabra and Mahira Sharma) ब्रेकअप हो गया इसका मतलब ये नहीं है कि लिव-इन रिलेशनशिप काम नहीं करता, शायद उनका साथ रहना नहीं था।

इस पर पारस ने आगे कहा, हां, आप सही हैं, शायद हम एक साथ नहीं रहने वाले थे, पर जितना समय था, उतना सही था, बहुत सीखने को मिला लाइफ में।’

पॉडकास्ट में पारस ने ये भी खुलासा किया कि अब वह सिर्फ घर बसाना चाहते हैं और अब डेट नहीं करना चाहते है। फालतू की लड़ाई होती रहती है और लोग मुझे एक प्लेबॉय समझते हैं लेकिन वास्तव में मैं वैसा नहीं हूं, मैं ये पॉडकास्ट इसलिए कर रहा हूं ताकि लोगों को पता चले कि मैं वैसा नहीं हूं जैसा वे मेरे बारे में सोचते हैं।’

Must Read: Kartik Aaryan House: कार्तिक आर्यन ने अपना करोडो का फ्लैट किराए पर दिया, जाने कितनी होगी हर महीने कमाई