Paras Kalnawat Breakup: उर्फी जावेद संग टूटे रिश्ते पर क्या बोले पारस कलनावत

Paras Kalnawat

Paras Kalnawat Breakup: टेलीविजन एक्टर पारस कलनावत शो ‘अनुपमा’ में समर का रोल निभाकर उन्होंने आज घर-घर तक अपनी पहचान बना चुके हैं. पारस जितना प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं तो वहीं अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनते नजर आए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने टूटे रिलेशनशिप्स और ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की. उनकी ये बातें सच में चौंकाने वाली हैं.

पारस ने किया अपने दुख भरे रिलेशनशिप का खुलासा

पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने हाल ही में उन्होंने टेलीचक्कर पर अपना एक इंटरव्यू दिया. इस बातचीत के दौरान पारस ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने बताया की वो अब तक तीन रिलेशनशिप में रह चुके हैं पर तीनों बार ही उनका दिल टूट चुका है.

उन्होंने कहा, ‘कई बार लोग अपने असली कैरेक्टर को छुपाते हैं और कुछ टाइम बाद अचानक सामने आता है.’

पारस (Paras Kalnawat) ने कहा कि वो उन एक्सपीरियंस से इमोशनली काफी ज्यादा हर्ट हुए हैं. वो खुद को काफी इमोशनल इंसान मानते हैं. उनका कहना है कि ‘आप जिनसे जो उम्मीद करते हैं और बदले में वो वैसा बिहेव नहीं करता है तो दिल दुखता है.’

उर्फी के साथ रिलेशनशिप को लेकर शेयर किया इक्सपिरियन्स

पारस ने एक समय पर उर्फी जावेद को भी डेट कर चुके हैं. उस समय उनके इस रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसी पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने साल 2017 में उर्फी को डेट किया था पर उनका ये रिलेशन ज्यादा लम्बा नहीं चल सका था. भले ही ये रिश्ता उतना नहीं चला पर इसकी इतनी ज्यादा पब्लिसिटी हुई क्योंकि दोनों के सोशल मीडिया पर कई पिक्चर्स शेयर किए थे.

इंटरव्यू में पारस (Paras Kalnawat) ने उर्फी के तारिफ में कहा, ‘वो बहुत हार्डवर्किंग लड़की है, मुझे उसपर गर्व है. वो अपने फैमिली का पूरा ध्यान रखती है और अपने लिए भी बहुत अच्छा कर रही है.’

पुराने लव फॉर्मेट पर ट्रस्ट करते हैं पारस

वहीं पारस (Paras Kalnawat) खुद को पुरानी सोच वाले आशिक मानते हैं. उनका मानना है की नई जनरेशन जहां सिचुएशनशिप और कैजुअल डेटिंग की बात करते हैं वहीं पारस ओल्ड लव फॉरमैट पर ट्रस्ट करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सच्चे प्यार पर यकीन करता हूं, मैं खुद को इस डेटिंग कल्चर का हिस्सा नहीं मानता जो प्यार को सीरियसली नहीं लेते हैं.’

पुराने रिश्तों से सीख लेकर आगे बढ़ रहे पारस

पारस (Paras Kalnawat) ने कहा कि अपने इस रिलेशनशिप के एक्सपीरियंस से वो अब काफी मैच्योर हो गए हैं और रिश्तों को पहचानना अब सीख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सच्चा प्यार अगर मिले तो उसे संभालकर रखें और अगर टूट जाए तो उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.’

Must Read: Mohsin Khan On Wedding: मोहसिन खान ने शादी करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जानें सच्चाई