Priyanka Chopra Brother Marriage: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी का वीडियो आया सामने, बहन से लिया आशीर्वाद
Priyanka Chopra Brother Marriage: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हाल ही में नीलम संग सगाई हुई है, जिसके चलते उनके घर में ग्रैंड फंक्शन हुआ। वहीं, देसी गर्ल भी अपने भाई की इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल होने के लिए आनन-फानन ने विदेश से इंडिया आईं और फंक्शन को एंजॉय करती दिखीं। अब सिद्धार्थ की सगाई से वायरल होने वाले वीडियो लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा उनकी कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा समेत पूरी फैमिली नजर आ रही है। इस दौरान प्रियंका येलो अटायर में गजब की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक्ट्रेस का भाई सिद्धार्थ और भाभी नीलम भी इस वीडियो में अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते दिखे।
View this post on Instagram
सगाई के बाद कपल ने पेरेंट्स और बहन प्रियंका चोपड़ा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस पर एक्ट्रेस (Priyanka Chopra) भी इस प्यारे कपल को आशीर्वाद देती नजर आईं। इस सबके बाद सिद्धार्थ और नीलम लिपलॉक करते दिखे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स कपल को सगाई की बधाई देते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भाई की इंगेजमेंट सेरेमनी अटेंड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अकेले ही देश आई हैं। जबकि उनका पति निक जोनस और बेटी मालती विदेश में हैं। काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।