Pushpa 2 Release Date: ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट टली, 15 अगस्त को नहीं रिलीज जाने वजह

Pushpa 2

Pushpa 2 The Rule Postponed: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ की सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. वहीं इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है. दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की रिलीज डेट टाल दी गई है.

‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को नहीं होगी रिलीज?

बता दें कि ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) इस 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रूमर्स हैं कि फि्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. यानी रूमर्स के मुताबिक ये फिल्म अपनी तय रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी. इस खबर के बाद से फैंस काफी निराश हैं. हालांकि ‘पुष्पा: द रूल’ के मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन किए जाने के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

‘पुष्पा 2’ क्यों हुई पोस्टपोन?

रूमर्स के मुताबिक पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की वजह ये है कि ये फिल्म अभी पूरी नहीं हुई है. निर्देशक सुकुमार ने अभी भी फिल्म की शूटिंग और उसके बाद के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं किया है.

वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन किए जाने को लेकर फैले रूमर्स पर एक अंदरूनी सूत्र ने जानकारी दी है. सूत्र ने कहा, “अभी भी इस बात का कोई निश्चित जवाब नहीं है कि क्या पुष्पा 2 (Pushpa 2) प्लानिंग के अनुसार 15 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी या क्या इसे वास्तव में पोस्टपोन कर दिया जाएगा. फिलहाल, मेकर्स सिचुएशन का आकलन कर रहे हैं और आने वाले दिनों में फाइनल फैसला लिया जाएगा.”

Must Read: Kevin Jonas Latest Video: प्रियंका चोपड़ा के जेठ कैविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर, वीडियो देखें