Salaar Box Office Collection: जारी है बॉक्स ऑफिस पर सालार का कहर, जाने अब तक का कलेक्शन
Salaar Box Office Collection: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) देशभर में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हर दिन इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है और बहुत जल्द 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. अब ‘सालार’ के तीसरे शनिवार के कलेक्शन को लेकर आंकड़े सामने आ गए हैं.
‘डंकी’ से ज्यादा होगी ‘सालार’ की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी तीसरे शनिवार को प्रभास की ‘सालार’ (Salaar) भारत में 2.94 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है, जो ‘डंकी’ की अर्ली एस्टीमेट से लगभग दोगुनी है. रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने तीसरे शनिवार को 1.49 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये दोनों फिल्मों की कमाई के अनुमानित आंकड़े हैं. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन बढ़ सकता है.
#Salaar WW Box Office
#Prabhas ’ Salaar is steadily heading to ₹675 cr.Day 1 – ₹ 176.52 cr
Day 2 – ₹ 101.39 cr
Day 3 – ₹ 95.24 cr
Day 4 – ₹ 76.91 cr
Day 5 – ₹ 40.17 cr
Day… pic.twitter.com/wiBr3nkaIS— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 6, 2024
400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी ‘सालार’
प्रभास की ‘सालार’ (Salaar) ने रिलीज के साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. भारत में इस फिल्म का खाता 90.7 करोड़ से खुला था और इसके साथ ही ये मूवी साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. प्रभास की ‘सालार’ ने अब तक इंडिया में 381.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ये 15 दिनों की कमाई के आंकड़े हैं.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘डंकी’ को छोड़ा पीछे
मालूम हो कि प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ (Salaar) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी’ (Dunki) की रिलीज के दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. घेरलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी ‘सालार’ किंग खान की ‘डंकी’ पर भारी पड़ी है. ‘सालार’ ने दुनियाभर में जहां 669 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, ‘डंकी’ की कमाई अब तक 422 करोड़ रुपये हुई है.
Must Read: Manjot Singh Video: सुसाइड करने जा रही लड़की बचाया ‘एनिमल’ फेम मनजोत सिंह ने, वीडियो