Sara Ali Khan and Veer Pahariya: जाह्नवी-सारा का एक ही होगा ससुराल, वीर पहाड़िया संग हुआ सारा अली खान का पैचअप
Sara Ali Khan and Veer Pahariya: बी-टाउन के गलियारों में एक बार फिर पुरानी लव स्टोरी के चर्चे शुरू हो गए हैं। सभी गिले शिकवे भूल एक्स कपल के फिर से करीब आने की खबरें छाईं हुईं हैं। हम बात कर रहे हैं सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वीर पहाड़िया की।
ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों का पैचअप हो गया है। जी हां, हाल ही में सारा (Sara Ali Khan) और वीर पहाड़िया की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों को दोस्तों संग मस्ती करते देखा जा रहा है। ये तस्वीर सारा ने लंदन वेकेशन की फोटोज में से हैं।
View this post on Instagram
तस्वीर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने दोस्तों के साथ पिज्जा एन्जॉय करती दिख रही हैं और वीर पहाड़िया सबसे आगे हरे रंग की कैप पहन जमीन पर लेटकर पोज करते दिखाई दे रहे हैं। सारा अली खान और उनके एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का एक फ्रेम में होना ही फैंस की अटेंशन बटोर रहा है।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सारा (Sara Ali Khan) और वीर साथ दिखाई दिए हैं। इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें जब जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं उनमें सारा अली खान और वीर पहाड़िया साथ डांस करते दिखाई दिए थे।
Must Read: Elvish Yadav ED Custody: फिर बढ़ीं एल्विश यादव की मुश्किलें, अब ED के शिकंजे में फंसे
कौन हैं वीर पहाड़िया?
मशहूर बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं वीर पहाड़िया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे वीर के नाना हैं। वीर पहाड़िया जाह्नवी कपूर के बाॅयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं। वहीं अगर सारा (Sara Ali Khan) और वीर पहाड़िया की डेटिंंग की खबरें सच हुईं तो जाह्नवी और पटौदी गर्ल एक एक ही ससुराल होगी। रिश्ते में जाह्नवी सारा की जेठानी बनेगी।
