Sitare Zameen Par Box Office Collection: ओपनिंग डे कलेक्शन में ‘सितारे जमीन पर’ ने तोड़े 15 फिल्मों के रिकॉर्ड

Sitare Zameen Par

Sitare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं. इसे कॉमेडी और इमोशन्स का बेहतरीन मिक्सचर बताया जा रहा है.

आमिर खान की फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे लोग भी इसे एक बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं. ऐसे में आमिर खान के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर रही है. तो चलिए बताते हैं.

‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों (Sitare Zameen Par) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म 11 बजे तक 11.50 करोड़ रुपये हो चुका है. ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें अभी बदलाव हो सकता है. जिसे हमें समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.

‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन तोड़े इतने रिकॉर्ड

आमिर खान ने साल 2025 में आई जिन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे किया है वो नीचे लिस्ट में आप देख सकते हैं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा सैक्निल्क से लिया गया है.

इमरजेंसी- 2.5 करोड़
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 0.5 करोड़
क्रेजी- 1 करोड़
बैडऐस रविकुमार- 2.75 करोड़
मेरे हसबैंड की बीवी- 1.5 करोड़
द डिप्लोमैट- 4 करोड़
फतेह- 2.4 करोड़
लवयापा- 1.15 करोड़
चिड़िया- 8 लाख
देवा- 5.5 करोड़
फुले- 1 लाख
द भूतनी- 65 लाख
केसरी वीर- 25 लाख
कंपकंपी- 1 लाख
भूल चूक माफ- 7 करोड़
केसरी चैप्टर 2 – 7.75 करोड़ रुपये
जाट- 9.5 करोड़ रुपये
किन फिल्मों का नहीं टूटा रिकॉर्ड

छावा (31 करोड़ रुपये), स्काई फोर्स (12.25 करोड़ रुपये), रेड 2 (19.25 करोड़ रुपये) और हाउसफुल 5 (24 करोड़ रुपये) को छोड़कर आमिर खान ने 17 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे कर दिया है.

‘सितारे जमीन पर’ के बारे में

साल 2007 की ‘तारे जमीन पर’ की स्प्रिचुअल सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Par) में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं उनके अलावा फिल्म में 10 और स्पेशन ‘सितारे’ भी हैं जिन्होंने कमाल एक्टिंग की है.

आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है.

Must Read: Katrina Kaif Skincare Secret: गर्मी में इस्तेमाल करे कैटरीना कैफ के ये स्किन केयर सीक्रेट,चमक उठेगा चेहरा