Stree 2 Box office Collection: जानिए रविवार को कितना हुआ बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का कलेक्शन

Stree 2

Stree 2 Box office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दिनों छाए हुए हैं. इसकी वजह है दोनों की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’. स्त्री 2 (Stree 2) ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी उम्मीद शायद किसी ने भी नहीं की हो. पहले ही इन इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी.

स्त्री 2 (Stree 2) हर दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. फिल्म अपने हर दिन की कमाई के साथ धूम मचा रही है. स्त्री 2 ने शनिवार को तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि चौथे दिन फिल्म की कमाई 180 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है. आइए जानते है कि संडे को अब तक फिल्म ने कितने करोड़ बटोर लिए है.

संडे को अब तक कमाए 49 करोड़ से ज्यादा

स्त्री 2 (Stree 2) संडे टेस्ट में भी पास होती हुई नजर आ रही है. संडे को फिल्म का सिनेमाघरों में चौथा दिन है. फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन भी सभी को हैरान कर दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की संडे को रात 9.40 बजे तक 49.04 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.

स्त्री 2 (Stree 2) राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने आते के साथ ही बड़े पर्दे पर धूम मचा दी है. फिल्म ने पहले दिन प्रिव्यू सहित 60.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन का कलेक्शन 31.4 करोड़ रुपये हुआ.

तीसरे दिन 43.85 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं चौथे दिन 31.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 184.59 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की निगाहें संडे को 200 करोड़ रुपये के आंकड़े पर टिकी हुई हैं. अब देखना होगा कि क्या फाइनल आंकड़े आने के बाद फिल्म इस आंकड़े को छू सकती है या नहीं.

शुक्रवार से ज्यादा शनिवार को हुआ कलेक्शन

प्रीव्यू को हटा दिया जाए तो ओपनिंग डे पर कलेक्शन 51.8 करोड़ रुपये हुआ था. दूसरे दिन कलेक्शन(31.4 करोड़ रुपये) में 39.38 परसेंट की गिरावट देखी गई. हालांकि तीसरे दिन फिर फिल्म के कलेक्शन (43.85 करोड़ रुपये) में 39 .65 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

Must Read: Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अपने प्रवचनों से लोगों को मोटिवेट करेंगे धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य