Ranveer Singh and Deepika Padukone: क्या है रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते की सच्चाई?
Ranveer Singh and Deepika Padukone: बॉलीवुड के सुपरकूल एक्टर रणवीर सिंह फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ. जिसमें उनका दमदार किरदार दिखा. ना सिर्फ फैंस बल्कि की बड़े सेलेब्स ने एक्टर के इस लुक की तारीफ की. लेकिन उनकी वाइफ और फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उनकी फिल्म के टीजर पर कोई रिएक्शन दिया. जिसके बाद यूजर्स कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच खटपट चल रही है.
क्यों उड़ी रणवीर-दीपिका के झगड़े की खबरें?
दरअसल 6 जुलाई के दिन रणवीर सिंह ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास दिन पर मेकर्स ने ‘धुरंधर’ का टीजर रिलीज किया था. जो खूब चर्चा में हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण ने ना ही रणवीर को बर्थडे विश किया और ना ही इस टीजर पर कोई रिएक्शन दिया. ये देखकर कपल (Ranveer Singh and Deepika Padukone) की केमिस्ट्री पर प्यार लुटाने वाले फैंस काफी चिंता में पड़ गए हैं.
View this post on Instagram
रणवीर ने डिलीट की सारी इंस्टा पोस्ट
वहीं इससे पहले रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. एक्टर ने दीपिका और अपनी (Ranveer Singh and Deepika Padukone) शादी की फोटो को भी हटा दिया. ऐसे में यूजर्स अब कयास लगा रहे हैं कि कपल के बीच कोई बड़ा झगड़ा हुआ है. हालांकि अभी तक इन खबरों पर दीपिका और रणवीर ने कोई बयान नहीं दिया है.
कब रिलीज होगी रणवीर की ‘धुरंधर’ ?
बात करें रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की तो ये 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आएंगे. सभी के लुक ने इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. वहीं ‘धुरंधर’ के अलावा रणवीर के पास फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ भी है. इसको लेकर भी हर दिन नई अपडेट सामने आती रहती है.
