Vedang Raina and Khushi Kapoor: वेदांग रैना ने कन्फर्म किया खुशी कपूर के साथ अपना रिलेशनशिप, देखे वीडियो

Vedang Raina

Vedang Raina and Khushi Kapoor: पिछले काफी समय से खुशी कपूर और वेदांग रैना (Vedang Raina) के अफेयर के चर्चे हैं। दोनों का नाम तबसे साथ जोड़ा जाने लगा, जबसे वो ‘द आर्चीज’ में साथ नजर आए। उसके बाद दोनों को लगभग हर जगह साथ स्पॉट किया जाता है। वेदांग रैना हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ में भी दिखाई देंगे। बता दें, वेदांग जल्द ही फिल्म ‘जिगरा’ में दिखाई देंगे।

हाल ही में वेदांग (Vedang Raina), आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में पहुंचे, जहां कपिल शर्मा ने उनकी खुशी का मजाक उड़ाया।

कपिल ने किया मजेदार सवाल

कपिल ने शो के दौरान वेदांग (Vedang Raina) से पूछा, “क्या आपको खुशी है कि आप आलिया के साथ काम कर रहे हैं, या आपको दुख है कि आप भाई बन गए हैं?” इस पर करण जौहर ने चुटकी लेते हुए कहा, “खुशी है!” कपिल ने फिर कहा, “सबसे ज्यादा खुशी (खुशी कपूर) कहां मिलती है?” यह सुनकर सभी दर्शक हंस पड़े। आलिया भट्ट और अर्चना पूरन सिंह भी इस मजाक पर मुस्कुराईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)

वेदांग की मुस्कान में छिपा प्यार

इस पर वेदांग (Vedang Raina) ने कहा, “नहीं, खुशी है बिल्कुल।” फिर करण ने फिर से कहा, “खुशी है!” कपिल ने पूछा, “सबसे ज्यादा ‘खुशी’ आपको कहां से मिलती है?” इस पर वेदांग मुस्कुराने लगे, जिससे उनके मन में खुशी कपूर के प्रति प्यार झलकता है।

इस बीच, उन्होंने कुछ महीने पहले ‘जीक्यू मैगजीन’ से कहा था कि उन्होंने (Vedang Raina) अपनी डेटिंग लाइफ पर ध्यान नहीं दिया है ताकि वे अपने करियर पर फोकस कर सकें। उन्होंने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखना चाहते हैं।

Must Read: Ananya Panday and Walker Blanco: अनन्या पांडे ने इग्नोर किया वॉकर ब्लैंको का कॉल, जानिए आखिर क्या वजह रही?