72 Hoorain First Look: 72 हूरें का पहला लुक जारी, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

72 Hoorain Teaser out

72 Hoorain Teaser: द केरल स्टोरी के बाद अब आतंकवाद पर आधारित फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. हाल ही में 72 हूरें का टीजर सामने आया है. टीजर देख आप समझ जाएंगे कि यह फिल्म दहशतगर्दी के मुद्दे पर आधारित है.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म 72 हूरें में दिखाया जाएगा कि कैसे जिहाद के नाम कैसे आतंकवाद बढ़ता है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि लोगों को ब्रेनवॉश करके उनके दिमाग में जहर भरकर उन्हें आंतकी बनाया जाता है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह तरह से आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान भरोसा दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में उनकी सेवा 72 कुंवारी लड़कियां करेंगी. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह ने किया है.

Must Read:  मोस्ट वॉन्टेड अपराधी गोल्डी बराड़ ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी ; गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भाईजान को दी जान से मारने धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

क्या 72 हूरें का टीजर कहा देख सकते है?

क्या 72 हूरों का कांसेप्ट वाकई सच है या यह फिक्शनल है या ऐसा जिहाद फैलाने के लिए किया जाता है। मौत के बाद अगर आत्मा यूं ही भटकती रही तो 72 हूरें कैसे मिलेंगी। इन सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए इसी नाम से बनी फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें इस बात का रियलिटी चेक किया गया है कि सुसाइड बॉम्बर ब्रेनवाशिंग का प्रोडक्ट होते हैं। उन्हें धर्म और विश्वास के नाम पर आतंकवादी बनाया जाता है। दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। संजय पूरन सिंह चौहान इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,

इस दिन रिलीज होगी ’72 हूरें’

आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा स्टारर ’72 हूरें’ 7 जुलाई, 2023 थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म ’72 हूरें’ को गुलाब सिंह तंवर ने बनाया है. अशोक पंडित फिल्म के को-डायरेक्टर हैं.

डायरेक्टर ने कही ये बात

डायरेक्टर ने बात करते हुए कहा कि- ये लोग दिमाग में जेहर खोलकर आम लोगों को आत्मघाती हमलावर बना देता है. हमें याद रखना चाहिए कि हमलावर हमारे जैसे परिवारों से होते हैं जो आतंकवादी नेताओं के विकृत विश्वासों और ब्रेनवाशिंग के शिकार होते हैं. उन्हें विनाश के रास्ते पर ले जाते हैं. इसके अलावा आम लोग 72 कुंवाई हूरों के भ्रम जाल में फंस जाते हैं.