Ravi Dubey-Sargun Mehta: केएल राहुल के पड़ोसी बने रवि दुबे-सरगुन मेहता, जाने नेट वर्थ
Ravi Dubey-Sargun Mehta: अभिनेता रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता अब नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। रवि और सरगुन टीवी और फिल्मों के बड़े नाम हैं, सरगुन कई पंजाबी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं वहीं रवि जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म रामायण में उनके छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के पास कथित तौर पर कुल संपत्ति ₹150 करोड़ है ।
अब कपल ने बॉलीवुड सेलेब्स के पसंदीदा फ्रीडा वन टावर के एक फ्लोर को 5 साल के लिए लीज पर लिया है। यह डील 6 जून 2025 को उनकी कंपनी ड्रिमियाता एंटरटेनमेंट के माध्यम से फाइनल हुई थी, जिसमें सरगुन (Ravi Dubey-Sargun Mehta) ने कंपनी की ओर से साइन किए। बताया जा रहा है कि दोनों इस फ्लैट के लिए 11 लाख रुपये का किराया हर महीने देंगे। ये किराया हर साल बढ़ेगा।
इसी बिल्डिंग में केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी रहते हैं। वहीं जैकी श्रॉफ का घर भी यहीं है।
View this post on Instagram
150 करोड़ रुपये की संयुक्त संपत्ति
सरगुन और रवि (Ravi Dubey-Sargun Mehta) की कुल संपत्ति ₹150–152 करोड़ आंकी गई है, जिसमें सरगुन का हिस्सा लगभग ₹84 करोड़ और रवि का ₹67 करोड़ तक है । सरगुन पंजाबी सिनेमा की टॉप-चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हैं, प्रति फिल्म ₹1–2 करोड़ फीस लेती हैं ।
सरगुन ने 2009 में टीवी शो 12/24 करोल बाग से शुरुआत की, इसके बाद वो फुल्वा, बिग बॉस 8, और पंजाबी फिल्मों में नजर आईं। वहीं रवि ने Comedy Circus, Nach Baliye 5, Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 8 जैसे रियलिटी शो में भाग लिया और फिर Jamai Raja, Matsya Kaand जैसे शोज़ किए और तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली।
साल 2019 में दोनों (Ravi Dubey-Sargun Mehta) ने मिलकर शुरू की अपनी प्रोडक्शन कंपनी Dreamiyata Entertainment, जिसने पंजाबी और हिंदी टीवी/वेब कंटेंट में कदम रखा। इसमें उन्होंने Udaariyaan, Junooniyatt, Saunkan Saunkne 2 और म्यूजिक वीडियो Ve Haaniyaan बनाया।
Must Read: Avika Gaur engagement: आनंदी अविका गौर ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई
