Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande Relationship: तीन बार अंकिता लोखंडे संग शादी कर चुके थे सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande Relationship: सुशांत सिंह राजपूत की आज डेथ एनिवर्सरी है. सुशांत की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड हिल गया था. लोगों ने जब ये खबर सुनी तो विश्वास करना भी मुश्किल था. हालांकि, धीरे-धीरे फैंस ने मान लिया कि अब उनके फेवरेट एक्टर इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता से की थी.

इस शो में सुशांत और अंकिता (Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande) की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था.रील लाइफ इस जोड़ी को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया था. आलम ये था कि दोनों ने लिव इन में भी रहना शुरू कर दिया था.उस दौरान ये भी खबरें आने लगी थी कि सुशांत और अंकिता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी शादी!

वहीं, अंकिता संग शादी को लेकर सुशांत (Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande) ने ऐसा बयान दिया था कि हर कोई हैरान रह गया था.सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पवित्र रिश्ता के सेट पर मैंने अंकिता से 3 बार शादी की है. अब रियल लाइफ में उनकी शादी सिर्फ एक रस्म है. एक्टर ने कहा था कि अब उनकी शादी एक रस्म बनकर रह गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

बढ़ गई थी शादी की तारीख

एक्टर ने कहा था कि मुझे नहीं लगता अब हमें शादी की जरूरत है.सुशांत ने कहा था कि वो तो कोर्ट मैरिज में ही खुश हैं, लेकिन अंकिता ग्रैंड वेडिंग चाहती हैं. एक्टर ने कहा था कि इसी वजह से हमारी शादी की तारीख आगे बढ़ती रह रही है.रिपोर्ट के अनुसार सुशांत और अंकिता ने 2016 में शादी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी शादी की तारीख आगे बढ़ गई थी.

कृति सेनन की वजह से हुआ ब्रेकअप

हालांकि, एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी और ब्रेकअप हो गया.सुशांत ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था और उनका नाम कृति सेनन संग जुड़ने लगा था. कृति सेनन संग सुशांत की नजदीकियां अंकिता (Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande) से दूरियों का कारण बन गई.