Disha Vakani visit Lalbaugcha Raja: मराठी मुलगी बन लालबागचा राजा दर्शन करने गईं दिशा वकानी

Disha Vakani

Disha Vakani visit Lalbaugcha Raja: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए गईं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज चर्चा में बने हैं. इस दौरान वो मास्क से अपना चेहरा छुपाए नजर आईं. दिशा वकानी इस दौरान कैमरे से बचती नजर आईं. दिशा वकानी को पिंक और ग्रीन साड़ी में देखा गया.

दिशा वकानी का लुक वायरल

उन्होंने (Disha Vakani) मराठी नथ और ग्रीन आईशैडो से लुक कंप्लीट किया. साथ ही मोतियों की जूलरी भी पहनी थी. पूरे लुक में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

बता दें कि दिशा वकानी (Disha Vakani) को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखा गया था. इस शो में वो दयाबेन के रोल में थीं. शो में उन्होंने सालों तक काम किया. लेकिन अब वो 7-8 साल से शो में नजर नहीं आ रही हैं. वो मेटरनिटी लीव पर गई थीं, इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की. शो में दयाबेन के रोल के लिए भी तक किसी ने दिशा को रिप्लेस भी नहीं किया है.

शो में लंबे समय से नहीं दिखीं दिशा वकानी

फैंस लगातार दिशा (Disha Vakani) को शो में देखने की डिमांड कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स का कहना है कि वो दयाबेन को शो में लेकर आएंगे. हालांकि, इसमें अभी कितना समय लगेगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

इस साल राखी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी दिशा वकानी (Disha Vakani) के घर राखी बंधवनाने के लिए गए थे. असित मोदी ने दिशा के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. इनमें वो दिशा से राखी बंधवाते दिखे और फिर उन्होंने दिशा के पैर भी छुए. सोशल मीडिया पर उनके राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो गई थीं.

Must Read: Pawan Kalyan Net Worth: आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण हैं करोड़ों के मालिक