Satish Shah Death: कैसे हुई थी सतीश शाह की मौत? मैनेजर ने सुनाई मौत से आधे घंटे पहले की कहानी

Satish Shah

Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. एक्टर ने 25 अक्टूबर के दिन 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इसी बीच एक्टर के मैनेजर ने उनकी मौत से पहले क्या-क्या हुआ, इसका खुलासा किया.

क्या हुआ सतीश शाह के साथ?

सतीश शाह (Satish Shah) के अंतिम संस्कार में पहुंचे एक्टर के मैनेजर ने एएनआई से बात की. इस दौरान रमेश कडातला कहा, ने कहा, ‘कल दोपहर लंच करते हुए ये सब हुआ था. दो या पौने दो बजे थे. वो खाना खा रहे थे. उन्होंने एक निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए. आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया..’

 

सतीश शाह की किडनी हुई थी ट्रांसप्लांट

सतीश शाह (Satish Shah) के मैनेजर ने ये बताया था कि वो काफी वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले ही कोलकाता में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. उन्हें डेढ़ महीने बेड रेस्ट बताया गया और फिर वो ठीक होकर घर भी लौट आए थे. इनके अलावा सतीश के दोस्त और दिग्गज एक्टर राकेश बेदी ने नवभारत टाइम्स को बताया कि एक्टर को दिल की गंभीर बीमारी थी. फिर उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ जो उन्हें सूट नहीं किया.

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में कौन-कौन पहुंचा?

सतीश शाह (Satish Shah) का अंतिम संस्कार मुंबई में ही हुआ. ऐसे में उनके परिवारे के अलावा टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे एक्टर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस लिस्ट में पकंज कपूर, रत्ना पाठक, सुप्रिया पाठक, नसीरूद्दीन शाह, दिलीप जोशी, रुपाली गांगुली, राजेश कुमार, अनंग देसाई और फराह खान जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है. सभी लोगों ने नम आंखों से एक्टर को विदाई दी. इसके वीडियोज काफी वायरल भी हो रहे हैं.

Must Read: Katy Perry-Justin Trudeau: केटी पैरी और जस्टिन ट्रूडो ने रिलेशनशिप किया कंफर्म