Aamir Khan on Turkey: तुर्की पर भड़के आमिर खान ‘पाक का साथ देकर गलत किया’

Aamir Khan

Aamir Khan On Turkey: आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं एक इंटरव्यू में सुपरस्टार ने भारत पर पाकिस्तान के हमले का तुर्किए द्वारा किए गए समर्थन की आलोचना की. आमिर खान ने कहा है कि तुर्किए ने जो किया वो बहुत गलत किया है. वहीं एक्टर ने तुर्किए के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ अपनी वायरल तस्वीरों पर भी बात की है.

आमिर खान ने तुर्किए की आलोचना की

दरअसल आमिर खान (Aamir Khan) रजत शर्मा को शो आप की अदालत में पहुंचे थे. इस दौरान आमिर खान ने कहा, ‘यह तुर्किए ने बहुत गलत किया है और हर हिंदुस्तानी को इससे चोट पहुंची है. कुछ साल पहले उनके यहां भूकंप आया था. आप लोग को याद है? भूकंप आया था तो उनकी सबसे पहले हेल्प किसने की थी? सबसे पहले हमने इंडिया ने हेल्प दी थी. हमारे सरकार ने उनको मदद की थी.’ आमिर खान ने कहा कि ‘उस वक्त हमारे सरकार को भी नहीं पता था. जिस तरह मुझे नहीं पता था.’

एदोर्गन से मुलाकात को लेकर क्या बोले आमिर खान

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा, “जब मैं एदोर्गन से मिलने गया था, तो जैसे सरकार को नहीं पता था वैसे मुझे भी नहीं पता था कि 7 साल बाद यह ऐसा करेंगे. ऐसी हरकत हमारे साथ करेंगे. हमने एक दोस्ती का हाथ बढ़ाया. हमने उनकी मदद की. उनके तकलीफ के वक्त हमने उनकी मदद की है. सबसे पहले हम थे और उन्होंने हमको यह जवाब दिया. तो ये गलत हुआ है.’ लेकिन ये फोटो मेरी उस वक्त की थी जब सरकार भी उस वक्त उनकी हेल्प कर रही थी.”

एमीन एर्दोगन के साथ वायरल तस्वीर पर क्या बोले आमिर खान?

तुर्किए की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन के साथ वायरल तस्वीर पर आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, ” वो तो उससे भी पुरानी बात है. एक सेलिब्रिटी होने के नाते जब मैं किसी और देश में जाता हूं तो मैं अपने देश के रिप्रेजेंट कर रहा होता हूं. तो जब कोई मुझसे बोलता है आप चाय पे आएंगे तो मेरा ना बोलना ठीक नहीं लगता. ऐसे हमारी जिंदगी में बहुत दफा होता है.”

तुर्किए ने जो किया वो बहुत गलत है

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कह, ” अब तुर्किए ने जो किया है बहुत गलत किया है और ये इससे हर हिंदुस्तानी का दिल दुखाया. देश में बड़ा गुस्सा है कि हमने आपकी मदद की और आपने? हमें बिल्कुल तुर्किए का सपोर्ट नहीं करना चाहिए. हम पर हमले के समय वो पाकिस्तान की वो मदद कर रहे हैं, जब हमारे साथ तकरार हो रही है तो वो पाकिस्तान की तरफ ले रहे हैं. जबकि हमने उनकी मदद की है. ये क्या बात हुई? ये गलत बात है. बहुत ही गलत बात है.”

Must Read: Kushal Tandon and Shivangi Joshi: कुशाल टंडन ने किया शिवांगी जोशी संग अपने ब्रेकअप का ऐलान