Aarti Singh-Deepak Chauhan Reception: भारी-भरकम ज्वेलरी और हरा लहंगा पहने अपनी रिसेप्शन पार्टी में किसी परी लग रही आरती सिंह
Aarti Singh-Deepak Chauhan Reception: गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह (Aarti Singh) दुल्हन बनने को तैयार हैं। एक्ट्रेस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं और वो पल आ चुका है।आरती सिंह 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग इस्कॉन मंदिर में कपल फेरे लेंगी। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स जारी हैं।
22 अप्रैल को आरती (Aarti Singh) की हल्दी सेरेमनी थी। वहीं 23 की सुबह आरती के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगी। मेहंदी के बाद रात में आरती की संगीत सेरेमनी हुईं। इस सेरेमनी में होने वाली दुल्हनिया अपने दुल्हे राजा के साथ रोमांटिक होती नजर आईं।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं दीपक का इस दौरान रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। संगीत के लिए दोनों ने एथनिक लुक चुना है और एक दूसरे के साथ बहुत कमाल के नजर आ रहे है।
कपल के चेहरे पर नजर आ रही खुशी उनके लुक और भी खास बना रही है। आरती (Aarti Singh) ने संगीत सेरेमनी के लिए हरे रंग का लहंगा चुना है।
लहंगे के साथ आरती (Aarti Singh) ने हैवी ज्वेलरी कैरी की है। साथ ही उनके हाथों में अलग-अलग रंग की चूड़ी दिख रही है। वहीं दूल्हे राजा ने भी कुर्ता और धोती कैरी किया है। दोनों के लिए आउटफिट बढ़िया दिख रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
Must Read: डीप नेक लेदर आउटफिट में साफ दिखे Shehnaaz Gill के क्लीवेज