Adil Khan and Rakhi Sawant: ‘किसी को खुशी नहीं दे सकती’ शादी के बाद राखी सावंत पर बोले आदिल दुर्रानी

Adil Khan

Adil Khan and Rakhi Sawant: राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan) ने 3 मार्च को ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ निकाह किया था। जिसके बाद राखी सावंत का इसपर रिएक्शन आया था। उन्होंने कहा था कि पूनम पांडे की डेथ की खबर की तरह ये भी कोई पब्लिसिटी स्टंट है। पहले सोमी खान ने आदिल और राखी के रिश्ते पर कहा था कि उन्हें अपने पति के पास्ट से कोई मतलब नहीं है और अब आदिल दुर्रानी ने इसके बारे में बात की है।

आदिल (Adil Khan) की मानें तो उन्होंने निकाह के बारे में किसी को इसलिए नहीं बताया था क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि किसी तरह की नेगेटिविटी आए। सोमी के साथ निकाह करके वह खुश हैं। उनका कहना है कि राखी सावंत के साथ उनकी शादी कभी हुई ही नहीं थी क्योंकि उस वक्त राखी पहले से ही रितेश के साथ शादीशुदा थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOMI KHAN (@somikhan_ks)

ई-टाइम्स के साथ बातचीत में आदिल (Adil Khan) ने कहा कि राखी सावंत उनके खिलाफ नेगेटिविटी फैला रही हैं। आदिल ने कहा कि अगर राखी सावंत के साथ उनकी शादी की बात करें तो वह पूरी तरह से अमान्य थी क्योंकि जब उन दोनों ने शादी की थी, उस वक्त राखी पहले से शादीशुदा थीं। आदिल का कहना है कि उन्हें धोखे में रख कर राखी ने उनसे निकाह किया था। इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है।

राखी किसी को खुशी नहीं दे सकती

राखी सावंत को लेकर आदिल (Adil Khan) ने कहा कि वह जो भी बोल रही हैं या कर रही हैं मैं सब जानता हूं। आदिल ने कहा कि राखी ने उनके साथ बहुत बुरा किया है और अब उन्हें हक है कि वह अच्छी जिंदगी जिएं। आदिल ने कहा,”मैं एक अच्छी जिंदगी जी रहा हूं, मेरी लाइफ कमाल की है। मुझे नहीं पता था कि बुरे पास्ट के बाद मुझे इतनी जल्दी अच्छा साथी मिलेगा।”

आदिल (Adil Khan) ने आगे कहा कि राखी जितना नेगेटिव करना चाहती हैं करें, उन्होंने हमेशा नेगेटिविटी फैलाई है और वह कभी किसी को खुशी नहीं दे सकतीं। आदिल ने कहा कि राखी किसी के जीवन में खुशी नहीं ला सकतीं।

Must Read: Yodha Movie Review: देशभक्ति को दर्शाती है फिल्म योद्धा, देखने से पहले जाने रिव्यु

सोमी के साथ शादी करने पर आदिल को ट्रोल भी किया जा रहा है। इसपर उनका कहना है, “कई लोगों के मन में ये सवाल था कि मैंने दूसरी शादी कैसे कर ली? मुझे दोबारा शादी करने का पूरा अधिकार है क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं और शादी कर सकता हूं। मैंने अपने परिवार की मौजूदगी में बाकायदा निकाह किया। मैंने कोई गुपचुप शादी नहीं की। बिना परिवार के, बंद कमरे में निकाह नहीं किया है मैंने। मैंने एक रिसेप्शन भी किया। सोमी से आधिकारिक तौर पर शादी करने के बाद मैं घूम रहा हूं अपनी बीवी सोमी के साथ। मुझे शादी करने की इजाजत है।”

पत्नी को नेगेटिविटी से दूर रखना चाहते हैं आदिल

3 मार्च को निकाह करने के कुछ दिन बाद आदिल (Adil Khan) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके बारे में बात करते हुए आदिल ने कहा कि उन्होंने और सोमी ने तय किया था जब तक शादी नहीं हो जाती, वह इसके बारे में किसी को नहीं बताएंगे। उन्होंने कहा,”बहुत नेगेटिविटी थ, हम नहीं चाहते थे कि शादी में कोई रुकावट आए। मैं सोमी के लिए थोड़ी भी नेगेटिविटी नहीं लाना चाहता था।”