
Adnan Sheikh Marriage: अदनान शेख ने रिद्धि जाधव से बनीं आयशा से की शादी, बहन ने बताई सच्चाई

Adnan Sheikh Marriage: ‘बिग बाॅस ओटीटी 3’ फेम अदनान शेख (Adnan Sheikh) बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख को अपना हमसफर चुना। हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद एक पारिवारिक मामला सामने आया जब अदनान की बहन ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि अदनान (Adnan Sheikh) की बेगम आयशा हिंदू है जिसका नाम रिद्धि जाधव है। अदनान से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म बदला और वह रिद्धि से आयशा बन गईं।
View this post on Instagram
अदनान (Adnan Sheikh) की बहन इफत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयशा जिन्हें वो रिद्धि बता रही हैं उनकी रियल फोटोज शेयर की हैं। इतना ही नहीं बहन का कहना है कि उन्होंने नवंबर में ही आयशा संग गुपचुप शादी कर ली थी और फिर दुबई गए थे।
गौरतलब है कि अदनान (Adnan Sheikh) ने पैपराजी को सख्त निर्देश दिया था कि वो शादी में उनकी बीवी का चेहरा रिवील नहीं होने देंगे। शादी में पूरा टाइम आयशा मास्क पहने हुए देखी गईं।
खैर,इन खबरों में कितनी सच्चाई है हम इसकी पुष्टि नहीं करते।
Must Read: Govinda Latest Video: व्हील चेयर पर बैठकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, देखे वीडियो