Himanshi Khurana and Asim Riaz BreakUp: हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम रियाज पोस्ट कर हुए ट्रोल, देखें तस्वीरें

Himanshi Khurana and Asim Riaz

Asim Riaz Post: हिमांशी खुराना और आसिम रियाज (Himanshi Khurana and Asim Riaz) की लव स्टोरी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के घर से शुरू हुई थी. अब 4 साल बाद वे अपने अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से अलग हो गए हैं. हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी थी.

आसिम रियाज ने ब्रेकअप के बाद पोस्ट की तस्वीर

वहीं हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम रियाज (Himanshi Khurana and Asim Riaz) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह वाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए आसिम ने कैप्शन में लिखा- ‘आइए हम इस जुम्मे का यूज आशीर्वाद और अल्लाह ने हमें जो कुछ भी दिया है उसके लिए आभारी होने के लिए करें, आमीन.!!’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIM RIAZ ???? (@asimriaz77.official)

इस पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए हैं. किसी ने आसिम को सपोर्ट किया है तो किसी ने उनकी क्लास लगा दी है. फोटोज को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ‘जब रिश्ता ही खत्म करना था तो इतने समय तक साथ क्यों थे’, वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘सही हुआ आप दोनों अलग हो गए अपने-अपने धर्म की वजह से’.

बिग बॉस 13 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

बता दें कि हिमांशी और आसिम (Himanshi Khurana and Asim Riaz) को फैंस ने काफी प्यार दिया है. फैंस उन्हें ‘Asimanshi’ के नाम से रेफर करते थे. दोनों की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल होते थे. दोनों के प्यार की जर्नी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी. हिमांशी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं.

आसिम हिमांशी (Himanshi Khurana and Asim Riaz) के प्यार में पड़ गए थे और पूरे सीजन उनके साथ फर्ल्ट करते दिखे थे. उस वक्त हिमांशी किसी और के साथ एंगेज्ड थीं. लेकिन बाद में हिमांशी ने अपने एंगेजमेंट तोड़कर आसिम के साथ आने का फैसला लिया. आसिम ने बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज किया था और शो से निकलने के बाद भी दोनों साथ रहे. लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

Must Read: The Archie’s Review: स्टार किड्स से सजी ‘The Archies’ क्या बटोर पाएगी लोगों का प्यार, जाने रिव्यु