Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: ऐसी है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी, तीन साल छोटे है अभिषेक बच्चन

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय का बर्थडे है. बॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस 50 साल की हो जाएंगी. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस उम्र में भी ऐश्वर्या कई यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. ऐश्वर्या राय की एक्टिंग और अदा पर फैंस अपना दिल बहुत पहले ही हार चुके हैं और उनके सबसे बड़े फैन तो उनके पति अभिषेक बच्चन हैं जो उनके ऐसे दीवाने हुए कि उनसे शादी ही कर ली.

आज हम आपको ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. जिसकी शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ढाई अक्षर प्रेम से ही हो गई थी. ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी और तभी वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

ढाई अक्षर प्रेम के के बाद ऐश्वर्या राय ने साल 2003 में आई फिल्म कुछ ना कहो में अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) के साथ काम किया. इसके बाद 2006 में उमराव जान में भी दोनों एक साथ दिखाई दिए. यहीं से उनकी दोस्ती परवान चढ़ने लगी थी. जब धूम 2 में एक बार फिर ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ आए तो दोनों के दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगे.

अभिषेक ने बालकनी में किया प्रपोज

ऐश्वर्या और अभिषेक (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) का प्यार तब परवान चढ़ा जब एक्टर ने प्रपोज करने का फैसला किया. अभिषेक ने ओपरा विन्फ्रे के शो में खुद इस बात का खुलासा किया था कि न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वे अपने होटल के कमरे की बालकनी पर खड़े होकर ये सोचते थे कि कितना अच्छा होगा अगर वे ऐश्वर्या से शादी कर लें. बस फिर क्या था, अभिषेक ऐश्वर्या को उसी बालकनी में ले गए और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर डाला.

Must Read: Prabhas marry Anushka Shetty: क्या अनुष्का शेट्टी से शादी करेंगे प्रभास, घरवाले करवाना चाहते है शादी

शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बने ऐश्वर्या-अभिषेक

4 जनवरी, 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) ने सगाई की और 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों बॉलीवुड के पावर कपल बन गए. हर कोई उनकी मैरिड लाइफ में इंटेरेस्टेड था और दोनों अक्सर कपल गोल्स देते भी दिखाई देते. शादी के चार साल बाद ऐश्वर्या और अभिषेक पेरेंट्स बने. ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने अराध्या रखा. अब कपल की शादी को 16 साल हो चुके हैं और वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.