Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: जलसा छोड़ इस बंगले में बेटी संग रहती हैं ऐश्वर्या राय, अभिषेक ने किया खुलासा

Aishwarya Rai

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल अलग हो रहा है. हालांकि दोनों ने इस पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. अनबन होने की खबर को हवा तब मिल गई जब अभिषेक बच्चन ने अनंत-राधिका की शादी में अपने परिवार के साथ एंट्री की थी. वहीं ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग एंट्री की थी. अभिषेक और ऐश्वर्या को अलग देखकर फैंस भी चौंक गए हैं. कभी दोनों कपल गोल्स सेट करते थे और अब अलग-अलग नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या की अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से नहीं बन रही है. क्या आपको पता है शादी के बाद से ऐश्वर्या और अभिषेक सास-ससुर के साथ जलसा में नहीं रहते हैं. इस बात का खुद अभिषेक ने खुलासा किया था.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) की एक बेटी आराध्या भी है. ऐश्वर्या अपनी बेटी की परवरिश बहुत अच्छे से कर रही हैं. ये बात कई बार अभिषेक भी इंटरव्यू में कह चुके हैं. एक बार मनमर्जियां के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने बताया था कि वो कहां रहते हैं.

वत्स में रहते हैं अभिषेक-ऐश्वर्या

फिल्म मनमर्जियां के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल साथ में थे. इंटरव्यू में विक्की से अभिषेक की लाइफ के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे. उनसे पूछा गया कि अभिषेक के घर का नाम क्या है. काफी देर सोचने के बाद विक्की ने कहा- जलसा. अभिषेक ने कहा ये जवाब गलत है. जलसा में मेरे माता-पिता रहते हैं. मैं वत्स में रहता हूं जो इसके बगल में है. अभिषेक (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) के इस जवाब के बाद से हर कोई ये कयास लगा रहा था कि ऐश्वर्या अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहती हैं.

बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) के बीच अनबन होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. वो ऐश्वर्या के साथ किसी भी फंक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर भी वो उनके साथ नहीं थे. ऐश्वर्या ने अपना बर्थडे अपनी मां और बेटी के साथ सेलिब्रेट किया था.

Must Read: डीपनेक पहन Triptii Dimri गिराती हैं हुस्न की बिजलियां