Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कारण सलमान खान, अक्षय कुमार ने कैंसिल किया अपना इवेंट
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश दुखी है। एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक ऑफ के 5 मिनट के अंदर ही हादसा हो गया और प्लेन क्रैश होकर गिर गया। इस हादसे से सभी दुखी हैं और बॉलीवुड सेलेब्स भी दुख जाहिर कर रहे हैं।
करीना कपूर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, सोनू सूद, रितेश देशमुख, सारा अली खान, संजय दत्त, संजय कपूर, रकुल प्रीत समेत तमाम सेलेब्स ने दुख जाहिर किया है। इस बीच अक्षय कुमार और सलमान खान ने अपने-अपने इवेंट्स भी कैंसिल कर दिए हैं।
सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट
सलमान खान आज मुंबई में इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का उद्घाटन करने वाले थे। मगर अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad plane crash) के पास भीषण विमान हादसे के बाद उन्होंने ये इवेंट रद्द करने का फैसला किया है।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने कनप्पा ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया रद्द
अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने इंदौर में होने वाले कन्नप्पा ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रद्द करने का फैसला किया है। यह कदम अहमदाबाद (Ahmedabad plane crash) में हुए दुखद एयर इंडिया हादसे के मद्देनजर उठाया गया है, जिससे पूरा देश सदमे में है। जान गंवाने वालों के सम्मान में, टीम ने ट्रेलर रिलीज़ को एक दिन के लिए टालने का भी फैसला किया है। इस कठिन समय में कनप्पा टीम ने शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े होने का फैसला किया है।
राणा नायडू का इवेंट भी हुआ कैंसिल
राणा नायडू की टीम आज मीडिया से मिलने वाली थी, मगर विमान हादसे के बाद टीम ने इवेंट कैंसिल करने का फैसला किया। स्टेटमेंट जारी करते हुए टीम ने लिखा है, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़ी दुखद खबर के मद्देनजर और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, हमने राणा नायडू सीजन 2 के आज के फैंस और मीडिया इवेंट को रद्द करने का फैसला किया है।
हमारी उम्मीदें और प्रार्थनाएं इस विनाशकारी खबर से प्रभावित परिवारों के साथ हैं।”
Must Read: Dipika Kakar Health: दीपिका कक्कड़ ने जारी किया नया वीडियो, कैंसर से लड़ते हुए मुस्कुराती रहीं
