Akshay Kumar ने Salman Khan के साथ जमकर लगाए ठुमके, सालों बाद साथ देख फैंस को आया मजा, वीडियो वायरल

Akshay-Kumar-and-Salman-Khan

Akshay Kumar Dance: बॉलीवुड के खिलाड़ी इन दिनों अपने हिट गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर जमकर रील बना रहे हैं. जहां मौका मिलता है अक्की चौका मार देता है और इस बार तो उन्होंने सलमान खान को भी नहीं छोड़ा.

Main Khiladi tu Anari Song: बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं अक्षय कुमार जो इन दिनों 90 के दशक के हिट गाने मै खिलाड़ी तू अनाड़ी को लेकर खासे चर्चा में हैं. नए स्टाइल में उनका ये गाना खूब पसंद आ रहा है जिस पर जमकर वीडियो रील्स भी बनाई जा रही है. खुद अक्षय कुमार ही जब और जहां भी मौका मिलता वहां इस गाने पर रील बना डालते हैं. अब वो सलमान खान से मिलने पहुंचे तो बस फिर क्या था उन्होंने इस मौके को ना गंवाते हुए सलमान के साथ रील बना डाली.

सलमान खान संग डांस किया अक्षय कुमार

गार्डन हो, रनवे हो या फिर जिम हो…अक्षय कुमार के सिर इन दिनों जमकर खुमारी चढ़ी है अपने गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी को लेकर वो जहां भी मौका मिलता है इस पर मजेदार रील्स बना डालते हैं. एक बार फिर वहीं हुआ सलमान खान के साथ भी अक्की ने रील बनाई और दोनों इस गाने के मूव्स बिंदास स्टाइल में कॉपी करते दिख रहे हैं.

Must Read:  Sid-Kiara Wedding: भव्य सूर्य महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ, यहां देखें कैसा होगा कपल का मंडप

Akshay Kumar

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Salman Khan

अक्षय कुमार और सलमान खान मुझसे शादी करोगी फिल्म में एक साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थी.

टाइगर श्रॉफ संग नाचे अक्षय कुमार

Must Read:  Leo Teaser: धांसू है Thalapathy Vijay की इस फिल्म का टीज़र,इसी साल होगा धमाका !!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सेल्फी फिल्म में नजर आएंगे अक्षय और इमरान

अक्षय कुमार और इमरान खान पहली बार फिल्म सेल्फी में एक साथ नजर आएंगे. यह गाना फिल्म का पार्टी का सॉन्ग है. अक्षय कुमार इन दिनों जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. यह फिल्म 24 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी. साल 2023 में अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज होगी.