Akshay Kumar Ram Mandir Invitation: जानिए क्या कारण रहा जिस वजह से बुलाने पर भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए अक्षय कुमार
Akshay Kumar Ram Mandir Invitation: राम लला की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा आज हुई है। इस कार्यक्रम को पूरे देश में लाइव देखा गया। वहीं इस ऐतिहासिक समारोल में विभिन्न धार्मिक प्रमुखों और ‘धर्म गुरुओं’ के साथ बॉलीवुड और खेल जगत के भी कई सेलेब्स शामिल होने पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल ,कैटरीना कैफ, कंगना रनौत,अनुपम खेर जैसे सेलेब्स अयोध्या राम लला की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। हालांकि राम मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों का दान करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अयोध्या नहीं पहुंचे। वह राम लला की प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए इसकी बड़ी वजह सामने आई है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था हालांकि एक्टर इस समारोह में शामिल नहीं जा पाएं। दरअसल,अक्षय जॉर्डन में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं इस वजह से वो अयोध्या नहीं पहुंच पाए।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर टाइगर श्राॅफ संग एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कहते हैं-‘श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। ???? जय श्री राम। आज का दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत-बहुत बड़ा दिन है।कईं सौ सालों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में राम मंदिर में आ रहे हैं।
इसके बाद टाइगर श्राॅफ कहते हैं-‘और हम सबने बचपन से इस बारे में इतना सुना है पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना जी पाना बहुत बड़ी बात है और हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी की जब हम दीप जलाकर श्री राम का उत्सव मनाएंगें। हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्री राम।’
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए 7000 से अधिक लोगों को इनवाइट किया गया था। बॉलीवुड और टॉलीवुड से भी तमाम सितारों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था।